सेक्‍सी किम करदाशियां ने इंस्टाग्राम पर रचा ये इतिहास

रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने हाल ही में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या के मामले में बढ़त हासिल की थी। खबर है कि किम के प्रशंसकों की संख्या का आंकड़ा अब 45 मिलियन हो गया है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 10:58 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 11:14 AM (IST)
सेक्‍सी किम करदाशियां ने इंस्टाग्राम पर रचा ये इतिहास

मुंबई। रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने हाल ही में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या के मामले में बढ़त हासिल की थी। खबर है कि किम के प्रशंसकों की संख्या का आंकड़ा अब 45 मिलियन हो गया है।

अब राखी सावंत ने इंद्राणी मुखर्जी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

सोशल मीडिया पर किम को नई सफलता मिली है। इस मौके पर किम ने अपने फैंस के साथ तीन सेल्फी शेयर की है। एसशोबिज डाट कॉम के अनुसार, किम ने यह फोटो तब ली जब वो एक बिजनेस इवेंट में शामिल हुई थीं। यहां उन्होंने नई एप लॉन्च की। रियलिटी टीवी पर्सनालिटी ने अपने फैंस को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया है।

किम ने एक फोटो ट्वीट किया जिसका कैप्शन है, '45 मिलियन फॉलोअर्स। मैं आप सभी को प्यार।'

45 million Instagram followers!!!!! I love you guys!!!!!

A photo posted by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on Sep 2, 2015 at 4:21pm PDT

इस बात से उत्साहित किम ने सोशल मीडिया पर अपनी एक और तस्वीर शेयर की है। इसका कैप्शन दिया 'बेस्टियोस एवरीवन।'

रात में एक और फोटो ट्वीट कर लिखा 'रात के लिए आखिरी सेल्फी। एक बार फिर धन्यवाद।'

ऐश्वर्या की फिल्म 'जज्बा' के गाने का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

chat bot
आपका साथी