'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में नजर आएंगे विक्की कौशल, सितंबर महीने से शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एक बार फिर से आदित्य धर डायरेक्ट और रॉनी स्क्रूवाला की अपकमिंग साइंस-फिक्शन फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 08:25 AM (IST)
'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में नजर आएंगे विक्की कौशल, सितंबर महीने से शुरू होगी शूटिंग
Image Source: Vicky Kaushal Official instagram Account

नई दिल्ली, जेएनएन।बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एक बार फिर से आदित्य धर डायरेक्ट और रॉनी स्क्रूवाला की अपकमिंग साइंस-फिक्शन फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। खबर है कि फिल्म के मेकर्स शूट की लोकशन को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं और इसी साल सितंबर के महीने से इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।

शूटिंग शेड्यूल लॉक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो साल से चल रही इस फिल्म की तैयारियां अब अपने अगले पायदान के लिए तैयार है। मेकर्स ने भारी बजट में बनने वाली इस फिल्म शूटिंग शेड्यूल भी लॉक कर दिया है। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू होकर अगले 5 महीने यानि कि जनवरी 2022 खत्म होगी। फिल्म की शूटिंग भारत, आइलैंड और यूएई देश कि जा सकती है। यूएई में फिल्म की टीम ने अच्छे से लोकेशंस की रेकी कर ली है और अब जल्द ही एक दूसरी टीम आइलैंड में लोकेशन देखेगी।

इन देशों में होगी शूटिंग

खबर है कि ये फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म है और इस कारण मेकर्स एडिटिंग पर खास ध्यान देना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पहले फिल्म की शूटिंग यूरोपीय देशों शेड्यूल हुआ था, लेकिन कोविड के चलते मेकर्स ने भारत के साथ यूएई को अब प्राथमिकता दी है।

कटरीना कैफ के चलते सुर्खियों में हैं एक्टर 

बता दें कि विक्की कौशल आजकल कटरीना कैफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। दोनों की दोस्ती खबरों की हेडलाइन बन रही है। खबर तो ये भी है कि इस जोड़े ने 2021 के नाए साल का जश्न साथ मनाया था। अलीबाग में न्यू ईयर सेलिब्रेशन में उनके साथ सनी कौशल और इसाबेल कैफी भी थीं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है।

(ये खबर पहले अपुष्ट सूत्रों के आधार पर बनाई गई थी जिसें अब अपडेट कर दिया गया है)

chat bot
आपका साथी