Kareena Kapoor Khan को सता रही बच्चों की फिक्र, ग़लत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए की यह अपील

करीना कपूर ख़ान इसी साल दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। बड़ा बेटा तैमूर है। करीना दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स की तरह अपने सोशल मीडिया एकाउंट का इस्तेमाल कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों को आगे बढ़ाने में कर रही हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:46 AM (IST)
Kareena Kapoor Khan को सता रही बच्चों की फिक्र, ग़लत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए की यह अपील
Kareena Kapoor Khan urges to use 1098. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरी है। ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता या कोई एक पैरेंट कोविड-19 के चलते नहीं रहे, उन्हें ग़लत हाथों में पहुंचने से बचाना एक चुनौती बन गयी है। ऐसी कई पोस्ट सोशल मीडिया में चल रही हैं, जिनमें अकेले हुए बच्चों को गोद लेने की बातें की जा रही हैं। करीना कपूर ख़ान ने ऐसे बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंता जताते हुए उनके बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करने की अपील की है। 

करीना ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए कहा- इन मुश्किल हालात में बच्चों की देखभाल करने और सुरक्षा देने के लिए एक निश्चित कानूनी प्रक्रिया और सिस्टम है। ये बच्चे असुरक्षित हैं। इन्हें हमारी ज़रूरत है और इनकी रक्षा करना हमारी ज़िम्मेदारी है। करीना ने ऐसे बच्चों की जानकारी देने के लिए नेशनल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के ज़रिए सूचित करने की अपील की है।

इससे पहले भी करीना ने इंस्टाग्राम के ज़रिए अकेले हुए बच्चों की मदद करने गुज़ारिश करते हुए लिखा था- मेरा दिल उन बच्चों के लिए रो रहा है, जिन्होंने पैनडेमिक में अपने माता-पाता या किसी पैरेंट को खो दिया है। या उनके माता-पिता अस्पताल में हैं और बच्चे अकेले रह गये हैं। ऐसे मामलों के बारे में सूचित करने के लिए कृपया नेशनल चाइल्ड हेल्प लाइन (1098) पर कॉल कीजिए। हम ऐसे बच्चों के ट्रॉमा के बारे में सोच भी नहीं सकते। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

बता दें, करीना इसी साल दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। बड़ा बेटा तैमूर है। करीना दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स की तरह अपने सोशल मीडिया एकाउंट का इस्तेमाल कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों को आगे बढ़ाने में कर रही हैं। करीना लगातार सोशल मीडिया के ज़रिए कोरोना वायरस पैनडेमिक में मदद की अपील करने में जुटी हैं। करियर की बात करें तो करीना आमिर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ बड़े पर्दे पर लौटेंगी। इस फ़िल्म की शूटिंग अभी चल रही है। 

chat bot
आपका साथी