करण और मैं अपने अतीत से उबर गए हैं - अंकिता भार्गव

टीवी की नई नवेली जोड़ी करण पटेल और अंकिता भार्गव 3 मई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों का मानना है कि चाहे शादी देर से हो लेकिन सही इंसान से हो। अंकिता ने कहा, 'करण और मेरा अतीत रहा है लेकिन हमने अपनी गलतियों को स्वीकार कर

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 08:59 AM (IST)
करण और मैं अपने अतीत से उबर गए हैं - अंकिता भार्गव

मुंबई। टीवी की नई नवेली जोड़ी करण पटेल और अंकिता भार्गव 3 मई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों का मानना है कि चाहे शादी देर से हो लेकिन सही इंसान से हो।

तलाक की राह पर अनुराग कश्यप और कल्कि

अंकिता ने कहा, 'करण और मेरा अतीत रहा है लेकिन हमने अपनी गलतियों को स्वीकार कर लिया है और आगे बढ़ गए हैं। और अब भगवान ने हमें एक-दूसरे के साथ खुश रहने के लिए चुुना है। ये भगवान का ये बताने का अपना तरीका है कि जिंदगी में आगे बढ़ो और अपने अतीत को भूल जाओ। हम एक ऐसी उम्र में शादी कर रहे हैं जो आमतौर पर देरी से कही जाती है लेकिन हमें लगता है कि हम सिर्फ 16 साल के हैं।'

'दिलवाले' की शूटिंग में आई अड़चन, कृति से खफा हुए रोहित शेट्टी!

जब अंकिता से पूछा गया कि क्या वो जानती हैं कि करण का नाम अक्सर कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा चुका है तो उन्होंने कहा, 'ये करण की इमेज बनी हुई है लेकिन अगर आप उन्हें समझेंगे तो वो एक फैमिली पर्सन हैं।'

इस बीच खबरें ये भी हैं कि अंकिता जल्द ही करण के टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएंगी।

करण को लेकर हुआ बिपाशा और जेनिफर के बीच कैटफाइट!

chat bot
आपका साथी