कपिल का ये पंजाबी प्यार उन पर ही पड़ रहा है भारी, फिर से बढ़ गया वजन

पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा अपने सेहत पर ध्यान दे रहे हैं।

By Rahul soniEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 02:17 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 07:48 AM (IST)
कपिल का ये पंजाबी प्यार उन पर ही पड़ रहा है भारी, फिर से बढ़ गया वजन
कपिल का ये पंजाबी प्यार उन पर ही पड़ रहा है भारी, फिर से बढ़ गया वजन

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। पिछले काफी दिनों से कॉमेडियन कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी काफी खबरें शेयर कर रहे हैं कि वह इन दिनों अपनी फिटनेस की तरफ ध्यान दे रहे हैं. और लगातार अपनी सेहत को दुरुस्त करने करने की कोशिश कर रहे हैं.

कपिल ने हाल ही में बेंगलुरु की भी एक तस्वीर शेयर की थी. ऐसे में कपिल की एक नयी तस्वीर सामने आयी है, जिसमें कपिल शर्मा ने बताया है कि पंजाब के अमृतसर में जाकर उन्होंने जम कर खूब खाया है. उन्होंने जालंधर के कुलचे भी खूब खा लिए हैं. साग का आनंद बटर के साथ लिया है और छोले खाने के बाद लगभग पांच किलो वजन बढ़ा लिया है. अब ऐसे में जाहिर है कि कपिल को फिर से मेहनत करनी होगी कि वह अपने इस बढ़े हुए वजन को फिर से नियंत्रित कर पाएं और खुद कपिल भी इसकी तैयारी में फिर से जुटने वाले हैं.

बता दें कि कपिल को लेकर खबर थी कि दीवाली के दौरान कपिल एक नया शो लेकर टीवी पर वापसी करने वाले हैं. लेकिन खुद कपिल ने इसे लेकर कुछ भी हामी नहीं भरी है. वह अभी पूरी तरह से अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे हैं. चूंकि पिछले लंबे समय से शराब की लत की वजह से वह परेशान थे. लेकिन अब खुद वह इस पर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द शो में वापस आने की तैयारी में लगे हुए हैं. खबर है कि वह अपने शो की मेकिंग के प्री प्रोडक्शन पर भी काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: सलमान की भारत में फिर से इस जुड़वा जोड़ी का होगा मिलन...सोचिये कौन है वो

 

View this post on Instagram

#punjab #amritsar #jalandhar #kulche😜 #mathicholle #Lassi = 5 kg weight gain 🙈

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on Oct 1, 2018 at 11:50pm PDT

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ने गांधी जी को किया याद, शाहरुख़ ने की एक छोटी सी आदत बदलने की अपील

chat bot
आपका साथी