रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण से पूछा, उरी-पुलवामा हमले के समय कहा थी? JNU विजिट को बताया पीआर स्टंट!

Rangoli Chandel On Deepika Padukone JNU Visit रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण को एक औसत दर्जे की एक्ट्रेस सबसे बड़ी पीआर क्वीन और जेएनयू विजिट को पीआर स्टंट कहा है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 03:43 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 09:58 PM (IST)
रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण से पूछा, उरी-पुलवामा हमले के समय कहा थी? JNU विजिट को बताया पीआर स्टंट!
रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण से पूछा, उरी-पुलवामा हमले के समय कहा थी? JNU विजिट को बताया पीआर स्टंट!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण के JNU विजिट को पीआर स्टंट बताया हैंl कंगना रनौत ने हाल ही में फिल्म छपाक के लिए दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इससे उन्हें रंगोली पर एसिड हमले की याद आ गईं थी।

अब ट्वीट्स की एक सीरीज में रंगोली चंदेल ने दीपिका को एक औसत दर्जे की एक्ट्रेस, सबसे बड़ी पीआर क्वीन और जेएनयू विजिट को पीआर स्टंट कहा है।

Many people are rattled with her support to tukde gang,no need to over react, it’s her prerogative to promote her film, this has always been the pattern of filmi people, if you fail to see it it’s not their fault,let them do what they want to, we shall do what we think is right🙏

— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 8, 2020

कुछ समय पहले ही कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर पर दीपिका पादुकोण, मेघना गुलजार और छपाक की टीम का धन्यवाद देते हुए कंगना रनौत का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें कंगना ने कहा है कि छपाक के ट्रेलर को देखने के बाद उन्हें रंगोली के एसिड हमले की याद आ गई थी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय पर रोशनी डालने वाली फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद दिया था।

Bhai saab inka koi dharam nahin hai, aaj kal film industry mein left ka bolbala hai, anti Hindu hokar kaam bhi milta hai aur brands bhi, dekho jab right ka jhanda lehrayega tab yeh inke talve chaatenge, dekh lena woh din bhi door nahin 😁 https://t.co/lxwSNVJDkP" rel="nofollow— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 8, 2020

अब कुछ घंटों बाद रंगोली चंदेल के ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि उनकी बहन कंगना का मानना है कि दीपिका एक औसत दर्जे की एक्ट्रेस है, सबसे बड़ी पीआर क्वीन है और उन्हें जेएनयू विजिट पीआर स्टंट के लिए किया है। रंगोली चंदेल का यह ट्वीट एक जवाब में आया हैंl जिसमें दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म छपाक को ना देखने की अपील की गई हैं और लोगों से फिल्म देखने में अपना समय और पैसा नहीं लगाने की अपील की गई हैं।

Kya usne kabhi Uri,Pulwama,Article 370 ya phir CAA ke baare mein ya desh mein kabhi bhi kisi mudde ke baare mein kabhi bhi kisi ideology ka saath diya? Main abhi bhi nahin manti ki usko JNU ke students mein thoda bhi interest hai, yeh sirf paise mein intrest rakhte hain...(contd) https://t.co/W32Fy4wGEe" rel="nofollow

— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 8, 2020

इसका जवाब देते हुए रंगोली ने उन्हें दीपिका से माफी मांगने के लिए कहा लेकिन ऐसा करते समय उन्होंने दीपिका को एक औसत दर्जे की एक्ट्रेस भी कह दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह सबसे बुरी बात है कि एक पुरुष किसी महिला को निशाना बनाने के लिए ऐसा कर रहा हैl मेरी बहन का मानना है कि दीपिका एक औसत दर्जे की एक्ट्रेस है, वह सबसे बड़ी पीआर क्वीन है, वह राष्ट्र के प्रति कटिबद्ध भी नहीं है।’

(Contd)... mujhe achcha laga usne openly yeh kiya, bahut choohe abhi bhi bilon mein chupe hain... sab niklenge dheere dheere, but we should respect Deepika ne openly PR kiya JNU mein #Guts 🙏— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 8, 2020

रंगोली ने आगे लिखा, ‘क्या उसने कभी उरी, पुलवामा, आर्टिकल 370, या फिर CAA के बारे में या देश में कभी भी किसी मुद्दे के बारे में कभी भी किसी आइडियोलॉजी का साथ दिया? मैं अभी भी नहीं मानती कि उसको JNU के स्टूडेंट में थोड़ा भी इंटरेस्ट हैl यह बस पैसे में इंटरेस्ट रखते हैंl मुझे अच्छा लगा उसने ओपनली यह किया लेकिन उनका इस बात का सम्मान किया जाना चाहिए कि उन्होंने JNU में ओपनली पीआर कियाl’

 फोटो क्रेडिट - deepika.padukkone Instagram

chat bot
आपका साथी