कंगना को नहीं है 'द डर्टी पिक्चर' छोड़ने का मलाल, बोलीं- 'मैं इसे विद्या बालन से बेहतर...'

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म द डर्टी पिक्चर साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में विद्या बालन नजर आई थीं लेकिन विद्या से पहले ये फिल्म कंगना रनौत को ऑफर हुई थी।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:28 PM (IST)
कंगना को नहीं है 'द डर्टी पिक्चर' छोड़ने का मलाल, बोलीं- 'मैं इसे विद्या बालन से बेहतर...'
कंगना रनौत, विद्या बालन, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत हर बात का बड़ी ही बेबाकी से जवाब देती हैं। चाहे बात किसी भी मुद्दे पर की जाए। इसी वजह से वो अक्सर सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। कंगना कई फिल्मों में अपने दमदार किरदार के लिए भी पहचानी जाती हैं। कंगना के खाते में एक और दमदार फिल्म आ सकती थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। हालांकि उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं है। ये फिल्म है विद्या हालन स्टारर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर'।

दरअसल साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में विद्या बालन नजर आई थीं लेकिन विद्या से पहले ये फिल्म कंगना रनौत को ऑफर हुई थी। हालांकि कंगना ने इसे करने से इनकार कर दिया। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया है कि उन्हें इस बात को कोई मलाल नहीं है कि उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया।

कंगना रनौत ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया है। कंगना ने बताया कि 'डर्टी पिक्चर के बारे में जैसा मैंने पहले भी कहा है कि वह कमाल की बनी है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैंने इस किरदार को विद्या बालन से बेहतर किया होता क्योंकि उन्होंने कमाल का काम किया है। लेकिन हां, कई बार मुझे लगता है कि शायद मैंने उस फिल्म में उतना पोटेंशियल नहीं देखा था।'

आगे कंगना कहती हैं, 'मैंने कभी भी राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और यहां तक कि धर्मा प्रोडक्शन की भी पारंपरिक फिल्में नहीं की हैं। ना YRF की और ना ही किसी खान की। मैंने इनमें से कुछ भी नहीं किया है लेकिन बावजूद इसके मैं टॉप लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक हूं, जिसने अपने दम पर अपना नाम बनाया है। यह अपने आप में एक केस स्टडी है। हालांकि मुझे द डर्टी पिक्चर में कोई अपॉर्चुनिटी नहीं नजर आई लेकिन मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है।'

बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना अब जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कूच करने वाली हैं। कंगना ने बीते दिन ही ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है कि वो आगामी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के जरिए बनाने वाली हैं। लोगो को लॉन्च करते हुए कंगना ने ट्वीट में लिखा, 'मणिकर्णिका फिल्म्स' का लोगो लॉन्च कर दिया है। साथ ही यह अनाउंसमेंट कर रही हूं कि लव स्टोरी 'टीकू वेड्स शेरू' से हम डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।'

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर SSRIANS कर रहे लोगों की मदद, दिवंगत अभिनेता की बहन ने की सराहना

chat bot
आपका साथी