एक बार फिर साइकेट्रिस्ट बनने जा रही हैं जूही चावला

जूही चावला फिल्‍म 'हमें तुमसे प्‍यार कितना' में एक साइकेट्रिस्‍ट के किरदार में नजर आएंगी। यह एक कैमियो होगा, जो क्‍लाइमैक्‍स में नजर आएगा।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 14 Jun 2016 10:56 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jun 2016 11:02 AM (IST)
एक बार फिर साइकेट्रिस्ट बनने जा रही हैं जूही चावला

मुंबई। खबर है कि जूही चावला फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' में एक छोटे से रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में लीड रोल करणवीर बोहरा और प्रिया बनर्जी निभा रही हैं। बताया जा रहा है कि जूही फिल्म में एक साइकेट्रिस्ट के किरदार में नजर आएंगी।

जब जूही से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, 'मैं इस फिल्म में करणवीर की डॉक्टर के किरदार में नजर आऊंगी। मेरा किरदार फिल्म के क्लाइमैक्स में आएगा, जब फिल्म में आए ट्विस्ट का खुलासा होता है।'

प्रियंका की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म पर लग रहे ये गंभीर आरोप

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जूही चावला एक साइकेट्रिस्ट के किरदार में नजर आने वाली हैं। इससे पहले भी वह डेविड धवन की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में एक डॉक्टर के किरदार में नजर आई थीं।

chat bot
आपका साथी