जाह्नवी कपूर तो बनना चाहती थीं डॉक्टर, मगर अब तो...

श्रीदेवी ने अपनी तरफ से जाह्नवी को बस यही टिप्स दिये हैं कि बेटी जब भी इस इंडस्ट्री में आना है, यह सोच कर नहीं आना कि वह किसकी बेटी हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 05:03 PM (IST)
जाह्नवी कपूर तो बनना चाहती थीं डॉक्टर, मगर अब तो...
जाह्नवी कपूर तो बनना चाहती थीं डॉक्टर, मगर अब तो...

 अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। लो, अभी तक तो खबरें आ रही थीं कि जाह्नवी कपूर ने खुद श्रीदेवी से जाकर कहा था कि वह फिल्मों में आना चाहती हैं और उनकी मर्जी की वजह से ही श्रीदेवी ने उन्हें एक्ट्रेस बनाने के लिए ओके भी कर दिया। ऐसे में यह ख़बर भला कहां से आ गयी कि जाह्नवी को तो दरअसल, डॉक्टर बनना था।

आपको पूरा माजरा अभी समझा देते हैं। दरअसल, जाह्नवी को एक्टर बनते हुए डॉक्टर बनना था। श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकारी है कि जाह्नवी ने उन्हें आकर बताया कि वह फिल्मों में एक्टिंग करना चाहती हैं तो श्रीदेवी भी थोड़ी सोच में पड़ गयी थीं लेकिन फिर उन्होंने बेटी की मर्ज़ी के ख़िलाफ न जाते हुए तय किया कि वह फिल्मों में उन्हें एंट्री लेने देंगी। फिर जाह्नवी ने एक ऐसी बात कह दी कि श्रीदेवी भी सोच में पड़ गयी थीं। जाह्नवी ने श्रीदेवी से कहा कि उनकी चाहत है कि जब वह पहली फिल्म में आयें, तो उनका किरदार डॉक्टर का होना चाहिए। तब श्रीदेवी ने जाह्नवी को बताया था कि किरदार हम नहीं निर्देशक तय करते हैं और कलाकार को उसी के आधार पर अभिनय करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल के बाद वेस्टर्न अवतार में दिखीं श्रीदेवी की बेटी जाह्ववी कपूर, क्या साथ में थे शाहिद के भाई

 

श्रीदेवी ने अपनी तरफ से जाह्नवी को बस यही टिप्स दिये हैं कि बेटी जब भी इस इंडस्ट्री में आना है, यह सोच कर नहीं आना कि वह किसकी बेटी हैं। जाह्नवी को खुद ही यह सब समझना होगा और सक्सेस- फ्लेयोर दोनों को हैंडल करना सीखना होगा।

chat bot
आपका साथी