नेताजी की प्रतिमा पर ट्वीट करना जावेद अख्तर को पड़ा महंगा, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर अपनी राय रखते हुए गीतकार जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया है। उनका मानना है कि नेताजी की प्रतिमा के पोजिशन का चुनाव सही नहीं है। जावेद अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोल हो रहे हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 04:45 PM (IST)
नेताजी की प्रतिमा पर ट्वीट करना जावेद अख्तर को पड़ा महंगा, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
Actor Farhan Akhtar social media post, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बीते रविवार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया। जिसे लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। अब इस मामले में गीतकार जावेद अख्तर ने प्रतिमा के पोजिशन पर अपना पक्ष रखा है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा जा रहा है।

हाल ही में जावेद अख्तर ने नेताजी की प्रतिमा की पोजिशन के चुनाव को लेकर असंतुष्टि जताते हुए एक ट्वीट कर दिया। जिसके बाद वह खूब बाद ट्रोल हो रहे हैं।

ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा, 'नेताजी की प्रतिमा का विचार तो अच्छा है लेकिन प्रतिमा को लेकर पसंद सही नहीं है। पूरे दिन इस प्रतिमा के ईर्द-गिर्द ट्रैफिक चलता रहेगा और प्रतिमा का पोज सैल्यूट करते हुए होगा। यह उनकी प्रतिष्ठा के हिसाब से ठीक नहीं है। यदि इस प्रतिमा में वह बैठे हुए होते या फिर अपने हाथ को हवा में लहराते हुए जैसे कोई नारा लगा रहे होते तो अच्छा होता।'

The idea of Neta ji statue is fine but the choice of the statue is not right all day the the traffic will be moving around it and the Statue will be standing in the pose of a salute It is below his dignity It should be either sitting or raising his fist as if raising a slogan

— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 27, 2022

जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स उन्हें काफी भला-बुरा कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'वह आपको सलाम नहीं कर रहे हैं। वह भारत माता को प्रणाम कर रहे हैं। यह ठीक वैसे ही है जैसे लोग रथ से बादशाह को सलाम कर रहे थे, लेकिन गधों को लगा कि लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं। यह तब होता है जब आपके पास मूर्तिपूजा की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि होती है।'

He is not saluting you. He is saluting Bharat Mata.

This is a story - People were wishing BADSHAH on Chariot ,but donkeys perceived that they are being saluted by people on path sides of Chariot.

This happens when you have cultural background of Idolatory.https://t.co/Ail6fteGix— Mastana (@HarishK04131926) January 27, 2022

वहीं एक और यूजर ने कहा, 'आपके इस ट्वीट ने मुझे मेरे स्कूल के एक लड़के की याद दिला दी जो सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए सबसे मूर्खतापूर्ण और बेतुकी बातें कहता था।

यह प्रतिष्ठित सलामी नेताजी के भारत माता के प्रति बेजोड़ समर्पण और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है, न कि चलते-फिरते यातायात को।'

This tweet of yours reminded me of a guy in my school who used to say the most silly and non-sensical things just to attract attention.

That iconic salute signifies Netaji’s unmatched dedication and selfless service to Mother India, not the moving traffic.— Madhav Sharma (@HashTagCricket) January 27, 2022

यह पहला मौका नही है, इससे पहले भी कई बार जावेद अख्तर ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी है और ज्यादातर उन्हें ट्रोल ही किया गया। कुछ दिनों पहले ही जावेद ने बुली बाई केस पर प्रधानमंत्री को लेकर ट्वीट कर दिया था। जिसे लेकर उन्हें ट्रोर्ल्स की कड़ी अलोचना झेलनी पड़ी थी।

जावेद ने ट्वीट में लिखा था- 'सैकड़ों महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। कथित धर्म संसद सेना और पुलिस को 20 करोड़ भारतीयों के नरसंहार की सलाह देती है। मैं सभी की चुप्पी से व्यथित हूं, खासकर मेरे अपने लोग और पीएम। क्या यही है सबका साथ?'

बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर उनकी ग्रेनाइट की प्रतिमा रखी जाएगी। जिसका निर्माण मशहूर मूर्तिकार अद्वैत गडनायक कर रहे हैं। इस प्रतिमा का डाइमेंशन 28 फीट बाय 6 फीट होगा।

chat bot
आपका साथी