'बजरंगी भाईजान' के सेट पर सलमान की जगह नवाज के फैन्‍स का मेला!

सलमान खान इन दिनों फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। हाल ही में इस फिल्‍म के सेट पर ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबको चौंका दिया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2015 07:21 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2015 07:56 AM (IST)
'बजरंगी भाईजान' के सेट पर सलमान की जगह नवाज के फैन्‍स का मेला!

मुंबई। सलमान खान इन दिनों फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। हाल ही में इस फिल्म के सेट पर ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबको चौंका दिया।

इसमें दो राय नहीं की नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में खासा वक्त लगा मगर उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी एक जगह बना ली है। हाल ही में कश्मीर के पालागढ़ में चल रही फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया घटित हुआ, जिससे नवाजुद्दीन सहित सभी लोग हैरान रह गए।

इसे भी पढ़ें: कमाल आर खान बोले, ये फिल्म हिट हुई तो बन जाऊंगा नपुंसक

गौरतलब है की पालागढ़ जैसी पर्यटन स्थल पर क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग में व्यस्त नवाज की इच्छा थी कि पर्यटकों के उस जगह पर आने से पहले वह अपनी शूटिंग खत्म कर लें। ऐसा होता इसके पहले ही अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटकों का एक दल नवाज की ओर आया और उनके साथ फोटो खिंचवाने की बात की। यह देख हर कोई हैरान था।

नवाज को भी यह देख कम हैरानी नहीं हुई जब सभी ने उनको 'लंच बॉक्स बंदे' के नाम से पुकारा। यह देख हर किसी के मन में यह बात उठी कि नवाज के प्रशंसक अब भारत के साथ ही विदेश में भी तैयार हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: शाहिद कपूर की शादी को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा

chat bot
आपका साथी