गैजेट्स की दीवानी नहीं हैं यामी गौतम, लेकिन...

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस यामी गौतम गैजेट्स की दीवानी नहीं हैं। लेकिन उनका मानना है कि आज हम जिस दौर में जी रहे हैं, वहां गैजेट्स हमारे रोजमर्रा के जीवन के लिए बेहद जरूरी चीज हो गए हैं। आज गैजेट्स के बिना जिंदगी बिताना बेहद मुश्किल काम है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2015 12:28 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2015 12:44 PM (IST)
गैजेट्स की दीवानी नहीं हैं यामी गौतम, लेकिन...

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम गैजेट्स की दीवानी नहीं हैं। लेकिन उनका मानना है कि आज हम जिस दौर में जी रहे हैं, वहां गैजेट्स हमारे रोजमर्रा के जीवन के लिए बेहद जरूरी चीज हो गए हैं। आज गैजेट्स के बिना जिंदगी बिताना बेहद मुश्किल काम है।

छोटे पर्दे पर नए अवतार में नजर आएंगे अमिताभ

फिल्म 'विक्की डोनर' फेम यामी गौतम ने कहा, 'देखिए, मैं गैजेट्स फ्रीक बिल्कुल नहीं हूं। लेकिन इनके बिना आज जिंदगी बिताना संभव नहीं लगता। मैं आज लगभग सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हूं, ये हमारी जिंदगी में महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे प्रोफेशन में मुझे कई-कई दिनों तक घर-परिवार से दूर रहना होता है। ऐसे में हम अपने स्मार्ट फोन के जरिए परिवार के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। मुझे ये ऐसा करना बहुत अच्छा लगता है।' यमी एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल कपंनी के नए फोन को लॉन्च करने पहुंची थीं।

देखें, 'जज्बा' का नया जबरदस्त पार्टी सॉन्ग आपको झूमने पर कर देगा मजबूर

यामी ने कहा की उनकी फिटनेस के पीछे भी कई गैजेट्स का हाथ है। उन्होंने बताया, 'मैंने कुछ दिनों पहले ही एक घड़ी खरीदी है, जो यह बताती है कि मैंने अपनी कितनी कैलोरी घटाई। इसके साथ ही मेरी हार्ट बीट भी बताती है।'

गौरतलब है कि यामी गौतम की पिछली रिलीज फिल्म 'बदलापुर' थी, जिसमें उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आए थे। यामी हिंदी के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलूगु, मलयालम और कन्नड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। यामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में सीरियल 'चांद के पार चलो' से की थी।

बताइए इस तस्वीर में कितने सितारे इंदिरा गांधी संग हैं मौजूद

chat bot
आपका साथी