Ind VS NZ के सेमी-फाइनल मैच के साथ Hrithik Roshan को भी देखें Live, ऐसे करेंगे Team India को चीयर्स

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) भी भारत और न्यूजीलैंड (India vs NewZealand) के बीच होनेवाले पहले सेमी-फाइनल में टीम इंडिया को चीयर्स करते नजर आएंगेl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 03:02 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 02:10 PM (IST)
Ind VS NZ के सेमी-फाइनल मैच के साथ Hrithik Roshan को भी देखें Live, ऐसे करेंगे Team India को चीयर्स
Ind VS NZ के सेमी-फाइनल मैच के साथ Hrithik Roshan को भी देखें Live, ऐसे करेंगे Team India को चीयर्स

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) भी भारत और न्यूजीलैंड (India vs NewZealand) के बीच होनेवाले पहले सेमी-फाइनल में टीम इंडिया को चीयर्स करते नजर आएंगेl इसकी जानकारी ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से दी हैंl

It's a big day for #TeamIndia, and I can't wait for the action. That's why I've decided to go straight to the Star Sports studio! 😁

Watch me cheer on the #MenInBlue on #PhilipsHue #CricketLIVE today, only on Star Sports.#Super30 pic.twitter.com/NPloChdvjk

— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 9, 2019

ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर लिखा है,’टीम इंडिया के लिए आज बड़ा दिन हैंl मैं मैच की प्रतीक्षा कर रहा हूंl इसके चलते मैंने निर्णय लिया है कि मैं सीधे स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो जाऊंगाl मैं वहां से मेन इन ब्लू को चीयर्स करूंगाl’ गौरतलब है कि ऋतिक रोशन इसके पहले भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने और अपनी फिल्म सुपर 30 का प्रचार करने चल रहे वर्ल्ड कप में गए थेl

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan ने माना Super 30 के निर्देशक Vikas Bahl का नाम #MeToo में आने के बाद लिया था कड़ा फैसला

ऋतिक रोशन ने एक और ट्वीट कर अपनी फिल्म सुपर 30 का नया पोस्टर जारी किया है और फिल्म की कहानी के बारे में बताया हैl इस बारे में बताते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा है,’आनंद हर हफ्ते 6 घंटे की ट्रेन से यात्रा तय कर बीएचयू स्थित लाइब्रेरी में चुपके से घुस जाता था क्योंकि वहां बाहरी छात्रों का प्रवेश निषेध थाl वह ऐसा इसलिए करता था ताकि वह विदेशी जर्नल्स को देख सकेंl इस चीज ने मुझे बहुत प्रभावित कियाl’

Anand would travel every week for 6 hours by train with no money just to access the library at BHU into which he used to sneak in bec outside students weren’t allowed. Only so he could access the foreign journals which they stocked.
It is the sneaking into BHU but that got me 😜 pic.twitter.com/OdbZp0TyxV

— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 9, 2019

ऋतिक रोशन जल्द फिल्म सुपर 30 में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा मृणाल ठाकुर की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैंl उनपर हाल ही में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन हाल ही में एक कमेटी ने उन्हें इसमें निर्दोष पाया हैंl

chat bot
आपका साथी