रितिक रोशन ने नाना को दिया ऐसा गिफ्ट कि आंखों से छलक पड़े आंसू

रितिक रोशन द्वारा नाना को गिफ्ट देने के पीछे कोई खास मकसद या मौका नहीं था। बस उनकी इच्छा हुई और उन्होंने नाना को इस तरह से खुश कर दिया, मगर वो गिफ्ट देख काफी भावुक हो उठे।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 19 Apr 2016 01:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Apr 2016 06:42 PM (IST)
रितिक रोशन ने नाना को दिया ऐसा गिफ्ट कि आंखों से छलक पड़े आंसू

मुंबई (जेएनएन)। अभिनेता रितिक रोशन अपने निर्देशक नाना जे ओम प्रकाश के बेहद करीब हैं। रितिक ने उन्हें सरप्राइज गिफ्ट देने का फैसला किया और रितिक को पता था कि नाना को खास तौर से मर्सिडीज कार से बहुत लगाव है। ऐसे में उनके लिए इससे बेहतर गिफ्ट और क्या हो सकता था।

जानिए ऐसा क्या हुआ, जो राम गोपाल वर्मा ने कह डाला- मुझे मार देंगे रजनी फैंस

रितिक ने तुरंत नाना के घर के बाहर चमचमाती मसिर्डीज लाकर खड़ी कर दी, जिसे देखकर वो हैरान रह गए और खुशी से रितिक को गले लगा लिया। अपने नाती द्वारा दिए गए इस गिफ्ट से जे ओम प्रकाश काफी भावुक भी हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े, मगर ये आंसू खुशी के थे।

मनीष मल्होत्रा की पार्टी से क्यों नदारद थीं उनकी बेहद करीना कपूर?

इससे कोई भी नाना-नाती के बीच के प्यारे संबंध का बखूबी अंदाजा लगा सकता है। हालांकि रितिक द्वारा नाना को गिफ्ट देने के पीछे कोई खास मकसद या मौका नहीं था। बस उनकी इच्छा हुई और उन्होंने नाना को इस तरह से खुश कर दिया। आपको बता दें कि रितिक इन दिनों फिल्म 'मोहनजो दारो' में व्यस्त हैं।

chat bot
आपका साथी