Happy Birthday Sunny Deol: करोड़ों की तो कारें और ज्वैलरी... जानें- कितने रुपये के मालिक हैं सनी देओल

Happy Birthday Sunny Deol गदर घायल और बॉर्डर जैसी फिल्मों में अपने शानदार किरदार के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले सनी देओल पर राजनीति में कदम रख चुके हैं। 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बने एक्टर राजनीति में काफी लोकप्रिय हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 10:00 AM (IST)
Happy Birthday Sunny Deol: करोड़ों की तो कारें और ज्वैलरी... जानें- कितने रुपये के मालिक हैं सनी देओल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (फाइल फोटो )

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। गदर, घायल और बॉर्डर जैसी फिल्मों में अपने शानदार किरदार के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले सनी देओल पर राजनीति में कदम रख चुके हैं। 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बने एक्टर राजनीति में काफी लोकप्रिय हैं। एक्टर की फैमिली में भी कई राजनेता हैं और परिवार अक्सर प्रोपर्टी की वजह से खबरों में रहता है। अगर सिर्फ सनी देओल की प्रोपर्टी की बात करें तो एक्टर खुद भी करोड़ों के मालिक हैं। उनके बर्थडे पर जानते हैं कि सनी देओल कितने रुपये के मालिक हैं...

2019 में चुनावी हलफनामे में सनी देओल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सनी देओल और उनकी पत्नी 87.18 करोड़ के मालिक हैं। उन्होंने इस हलफनामे में बताया था कि उन्हें 2017-18 में 63.82 लाख रुपये, 2016-17 में 96.29 लाख रुपये और 2015-16 में 2.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। उनके पास 60.46 करोड़ रुपये चल और 21 करोड़ रुपये की अचल संपति है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#happiness

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on Jan 2, 2020 at 2:40pm PST

उस दौरान एक्टर के पास 26 लाख रुपये कैश थे और उनकी पत्नी लिंडा देओल के पास 16 लाख रुपये थे। इनमें सनी देओल के पास बैंक में 9.36 लाख रुपये हैं और उन्हें 1.43 लाख रुपये निवेश कर रखे हैं। साथ ही उनके पास 1.69 करोड़ की कार है। साथ ही उनके पास 1.56 करोड़ की ज्वैलरी है। इसके अलावा उनके पास 21 करोड़ की जमीन है, जिसमें एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर और मुंबई का एक फ्लैट शामिल है। एक्टर ने 1977-78 में बर्घिंघम में एक्टिंग और थियेटर में डिप्लोमा किया है।

वहीं, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की संपत्ति अलग है। अगर हेमा मालिनी की संपत्ति की बात करें तो हेमा के पास साल 2014 में 66 करोड़ रुपये की संपत्ति थी और अब उनके पास 101 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हेमा मालिनी की संपत्ति में पांच साल में 34.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। एडीआर के अनुसार, हेमा धर्मेंद्र मालिनी और धर्मेंद देओल के पास 2019 में कुल 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं, 2014 से 2020 तक इस संपत्ति में 72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

chat bot
आपका साथी