Gully Boy In Busan International Film Festival: 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में दिखाई जाएगी रणवीर-आलिया की गली ब्वॉय

रणवीर सिंह और आलिया भट्टी की फ़िल्म ‘गली ब्वॉय’ अपनी रिलीज़ के बाद से ही अपने दमदार कंटेंट के लिए काफी तारीफें बटोर चुकी है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 02:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 02:21 PM (IST)
Gully Boy In Busan International Film Festival: 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में दिखाई जाएगी रणवीर-आलिया की गली ब्वॉय
Gully Boy In Busan International Film Festival: 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में दिखाई जाएगी रणवीर-आलिया की गली ब्वॉय

नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह और आलिया भट्टी की फ़िल्म ‘गली ब्वॉय’ अपनी रिलीज़ के बाद से ही अपने दमदार कंटेंट के लिए काफी तारीफें बटोर चुकी है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म इंटरनेशनल सर्किट में भी सभी की पसंदीदा रही है। पिछले साल दक्षिण कोरिया में बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएएन) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए एनईटीपीएसी अवार्ड जीतने के बाद, फिल्म को लोकप्रिय मांग पर रिक्वेस्ट अब 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में भी आमंत्रित किया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले ‘गली ब्वॉय’ को साल 2019 में 92वें ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि फिल्म ऑस्कर जीतने में नाकामयाब रही थी। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली ब्वॉय' टॉप 10 मूवीज में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी और ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई थी। 'गली ब्वॉय' को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से भेजा गया था। फिल्म सबसे ज़्यादा फिल्मफेयर अवार्ड्स जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

क्या थी फिल्म की कहानी :

फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकला लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की जिंदगी पर आधारित थी जो गरीब परिवार से ताल्लुक़ रखता है पर उसके सपने बड़े होते हैं। गरीबी से निकलर और अपनी मेहनत के दम पर वो रैपर बनता है, और अपने रैप से सबके दीवाना बना देता है। फिल्म में आलिया ने रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था जब्कि सिद्धांत उनके दोस्त बने थे।

इतना किया था बिज़नेस :

कमाई के मामले में भी 'गली ब्वॉय' ने पर्दे पर खुद को साबित किया था। फरहान अख्तर के बैनर तले और जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी।

#GullyBoy has been selected as India’s official entry to the 92nd Oscar Awards. #apnatimeaayega

Thank you to the film federation and congratulations #Zoya @kagtireema @ritesh_sid @RanveerOfficial @aliaa08 @SiddhantChturvD @kalkikanmani & cast, crew and hip hop crew. 🕺🏻 pic.twitter.com/Eyg02iETmG— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 21, 2019

chat bot
आपका साथी