जल्द शुरू हो सकता है फ़िल्म इंडस्ट्री का काम, उद्धव ठाकरे ने मेकर्स से मांगा शूटिंग का प्लान

अब ऐसा लग रहा है कि वापस से सब कुछ पटरी पर आने वाला है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार एसोसिएशन से बात कर रही है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 07:38 PM (IST)
जल्द शुरू हो सकता है फ़िल्म इंडस्ट्री का काम, उद्धव ठाकरे ने मेकर्स से मांगा शूटिंग का प्लान
जल्द शुरू हो सकता है फ़िल्म इंडस्ट्री का काम, उद्धव ठाकरे ने मेकर्स से मांगा शूटिंग का प्लान

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस का प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है। कोविड-19 से बचाव के लिए करीब  2 महीने से देश में लॉकडाउन है। वहीं, इस लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद है। बंदी का नुकसान लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ा है। फ़िल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है। शोज़ और फ़िल्मों की शूटिंग बंद है। मेकर्स को इसके चलते काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब ऐसा लग रहा है कि वापस से सब कुछ पटरी पर आने वाला है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार एसोसिएशन से बात कर रही है। 

दरअसल, इस बातचीत के बाद सरकार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को वापस से शुरू करने के संकेत दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने कुछ रियातों की बात भी की है। उद्धव ठाकरे की इंडस्ट्री के लोगों से बातचीत के बाद कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। मुख्यमंत्री कार्यलय द्वारा इसको लेकर कई ट्वीट किए गए। पहले ट्वीट में लिखा गया है-'राज्य सरकार इस संकट में टेक्नीशियन,आर्टिस्ट, कर्मचारी और तमाशा कलाकारों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने फ़िल्म सिटी में सेट लगाए हैं, उनके लिए किराये में रियायत पर विचार किया जाएगा।'

The State Government will stand firmly with technicians, backstage artistes, workers, folk artistes and tamasha performers in this crisis. The Chief Minister also said that rent concessions for those who have erected sets in the Film City, will be considered.

— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 20, 2020

उद्वव ठाकरे ने प्लान बनाने को भी कहा है। ट्वीट में लिखा गया है- 'उन्होंने कहा कि राज्य शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन गतिविधियों को वापस से शुरू करने के लिए उनके द्वारा लाए गए किसी भी प्लान पर विचार करेगा। हालांकि, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के निमयों और अन्य सावधानियों की भी शामिल किया जाए।'

He said the State will consider any action plan proposed by them for reviving shooting and post-production activities if it includes physical distancing norms and other precautions.— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 20, 2020

फेडरेशन ने मांगी थी इज़ाजत

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एमप्लॉइज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का काम शुरु करने की अनुमति मांगी थी। मंगलवार को भेजे गए इस पत्र में सीएम से पोस्ट प्रोडक्शन काम शुरू करने की इजाजत देने के लिए अपील किया गया था। ऐसे में लॉकडाउन के बाद निर्माता अपने प्रोजक्ट्स को रिलीज़ करने के लिए तैयार रहेंगे। अब दर्शकों को अगले कदम का इंतज़ार होगा। 

chat bot
आपका साथी