प्रसिद्ध गायक येसुदास को श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जाने की मिली अनुमति, गाएंगे भजन

महान गायक येसुदास ने पांच हजार से ज्यादा भजनों को आवाज दी है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 12:15 PM (IST)
प्रसिद्ध गायक येसुदास को श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जाने की मिली अनुमति, गाएंगे भजन
प्रसिद्ध गायक येसुदास को श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जाने की मिली अनुमति, गाएंगे भजन

मुंबई। देश के मशहूर सुरीले गायक पद्मविभूषण के जे येसुदास को केरल के प्रसिद्ध मंदिर श्री पद्मनाभ स्वामी में जाने की अनुमति मिल गई है। यह मंदिर की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी ने निर्णय लिया है। 

प्रसिद्ध गायक के जे येसुदास को अभी तक श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में प्रवेश की अनुमति ही नहीं थी, क्योंकि वो जन्म से ही ईसाई हैं। मंदिर में सिर्फ हिन्दुओं को प्रवेश की अनुमति है। बहरहाल अब मंदिर प्रशासन ने गायक येसुदास को 30 सितंबर मतलब दशहरे के दिन मंदिर के अंदर प्रवेश देने की अनुमति दे दी है। यह घोषणा कर मंदिर प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है। खास बात यह है कि, दशहरे के दिन येसुदास यहां पर पद्मनाभ सतमान भजन भी गाएंगे। 

यह भी पढ़ें: फिल्म मिली थी दाऊद पर बनाने के लिए लेकिन एेसे बन गई हसीना पारकर

आपको बता दें कि, महान गायक येसुदास ने पांच हजार से ज्यादा भजनों को आवाज दी है जो केरल के घर-घर में गूंजते हैं। 

chat bot
आपका साथी