Exclusive : कल्कि ने इस हीरोइन को क्यों बताया फिल्म का हीरो

कल्कि ने कहा कि इन दिनों जल्द वो एक वेब सीरीज में नज़र आएंगी और उन्होंने देश के उत्तर - पूर्वी भाग को प्रमोट करने के लिए वहां रोड ट्रिप शूट की है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Sat, 11 Feb 2017 06:11 PM (IST) Updated:Sat, 11 Feb 2017 06:17 PM (IST)
Exclusive : कल्कि ने इस हीरोइन को क्यों बताया फिल्म का हीरो
Exclusive : कल्कि ने इस हीरोइन को क्यों बताया फिल्म का हीरो

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'पीकू' में दीपिका पादुकोण हीरोइन नहीं हीरो थी। जी हां, यह हम नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस कह रही हैं। आप भी सुन लीजिए कि एेसा भला इस हीरोइन ने क्यों कहा।

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी बात कह दी है जिस पर शायद आपको यकीन न हो। कल्कि के मुताबिक दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' में दीपिका का दमदार अभिनय था। इसलिए वे इस फिल्म में दीपिका के अभिनय को देखते हुए कहा कि पीकू फिल्म की हीरो दीपिका ही थीं। दरअसल, शुक्रवार को कल्कि एक एेसे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जिसकी थीम महिलाए पुरुषों से न ज्यादा है न कम रखी गई थी। कल्कि ने कहा कि महिलाओं को हमेशा ही जेंडर स्टीरियो टाइप किया जाता रहा है। जैसे लड़की मोटरसाइकिल नहीं चला सकती। इसके कारण ऑटोमैटिकली पुरुष को भी स्टीरियो टाइप हो जाता है और उससे उम्मीद की जाती है लड़का माचो होना चाहिए। उनके अलावा इस मौके पर गुल पनाग और पूरब कोहली भी मौजूद थे। इस मौके पर कल्कि ने बताया कि, लड़कियों को रोना नहीं चाहिए। अपनी स्थित को हम बदल सकते हैं। हम धीरे धीरे बदल भी रहे हैं। फिल्म 'पीकू' में दीपिका पादुकोण मेरे लिए हीरो हैं। क्योंकि उसके उपर ही ऊपर पूरी फिल्म का भार था। लोग मुझसे पूछते है फिल्म का हीरो कौन है तो मैं बोलती हूं मैं ही हूं। मेरे ख्याल से हम सब पहले इंसान है फिर महिला और पुरुष।

गोविंदा का सवाल आते ही वरुण को सुनाई देना हो गया बंद

कल्कि ने कहा कि इन दिनों जल्द वो एक वेब सीरीज में नज़र आएंगी और उन्होंने देश के उत्तर - पूर्वी भाग को प्रमोट करने के लिए वहां रोड ट्रिप शूट की है।

chat bot
आपका साथी