Exclusive : तो इसलिए राहुल बोस ने एक्टिंग के साथ किया डायरेक्शन

फिल्म 'पूर्णा' 31 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में राहुल बोस ने अभिनय भी किया है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 04:05 PM (IST)
Exclusive : तो इसलिए राहुल बोस ने एक्टिंग के साथ किया डायरेक्शन
Exclusive : तो इसलिए राहुल बोस ने एक्टिंग के साथ किया डायरेक्शन

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता राहुल बोस को फिल्म 'पूर्णा' की स्क्रिप्ट इतनी दमदार लगी कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने फिल्म का निर्माण और निर्देशन करने की भी ठानी। 

करीब 16 साल बाद निर्देशन की ओर वापस लौटे है फिल्म अभिनेता राहुल बोस। राहुल ने निर्देशन की ओर रुख क्यों किया इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने बताया कि, 'जब उन्हें फिल्म 'पूर्णा' में काम करने के लिए स्क्रिप्ट दी गई थी, तब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी दमदार लगी कि उन्होंने निर्माता से पूछा कि इसका निर्देशन कौन कर रहा है। जब उन्हें पता चला कि अभी कोई अच्छा निर्देशक और निर्माता फिल्म को नहीं मिला है तब उन्होंने उसकी कमान अपने हाथों में लेने की ठानी और इस दमदार सच्ची घटना पर फिल्म पूर्णा का निर्माण कर डाला। इस फिल्म के लिए 'पूर्णा' का किरदार निभाने के लिए कुल 610 बच्चियों का ऑडिशन लिया गया। इतनी बच्चियों का ऑडिशन लेने को राहुल ने एक बड़ा टास्क बताया। गौरतलब है कि फिल्म 'पूर्णा' एक 13 साल की उम्र में आदिवासी, पिछड़ी और गरीब लड़की के दुनिया के सबसे ऊंचे एवरेस्ट पर्वत पर तिरंगा लहराने की दास्तान है। इस फिल्म के लिए राहुल ने कुछ पर्वतारोहियों से असली फुटेज भी लिए है। 

दीपिका के इनकार के बाद प्रियंका चोपड़ा का ऐलान, जाएंगी ऑस्कर

फिल्म 'पूर्णा' 31 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में राहुल बोस ने अभिनय भी किया है।

chat bot
आपका साथी