फ्लॉप से जूझ रहे इमरान हाशमी खुद लिखेंगे अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट

इमरान की आखिरी हिट फिल्म 'राज 3 डी' है, जो 2012 में रिलीज हुई थी। इस बीच इमरान की 8 फिल्में रिलीज हुईं, जो फ्लॉप रहीं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Sep 2016 11:39 AM (IST) Updated:Tue, 06 Sep 2016 12:40 PM (IST)
फ्लॉप से जूझ रहे इमरान हाशमी खुद लिखेंगे अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट

मुंबई। अपनी फिल्मों में हीरोइनों को किस करने की वजह से इमरान हाशमी को सीरियल किसर का खिताब दिया गया, लेकिन अब जिस रफ्तार से उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, उससे डर है कि उनका खिताब सीरियल फ्लॉप एक्टर ना हो जाए।

शायद इमरान को भी इस बात का इल्म है। इसीलिए अब अपने करियर की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए इमरान बेहद अहम कदम उठा रहे हैं। अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'कैप्टन नवाब' के लिए इमरान राइटर बन रहे हैं। इस फिल्म में इमरान एक स्पाई के रोल में हैं। सुनने में आया है कि अगले महीने से फिल्म की स्क्रिप्टिंग इमरान खुद करने वाले हैं। हालांकि बुक राइटर के तौर पर इमरान पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। फिल्म की स्क्रिप्टिंग करके इमरान एक नई शुरुआत करेंगे। इमरान इस वक्त कांसेप्ट बेस्ड सिनेमा की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं, और कुछ यादगार फिल्मों में काम करना चाहते हैं।

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया ने ऐसा क्या किया, कि फैन बोले भाभी संस्कारी है!

इस साल इमरान 'अज़हर' में क्रिकेटर मौहम्मद अजहरुद्दीन के किरदार में दिखाई दे चुके हैं, लेकिन ये फिल्म नहीं चली। इमरान की आखिरी हिट फिल्म 'राज 3 डी' है, जो 2012 में रिलीज हुई थी। इस बीच इमरान की 8 फिल्में रिलीज हुईं, जो फ्लॉप रहीं। राज फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त 'राज रीबूट' रिलीज होने वाली है। इसकी कामयाबी इमरान के लिए बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी