फिल्‍ममेकर मणि रत्नम को लंदन में मिला 'आइकन अवार्ड'

फिल्‍म डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर और राइटर मणि रत्‍नम की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है। मणि रत्‍नम ने कन्‍नड, तेलूगु और मलयालम के साथ-साथ 'रोजा', 'बाम्बे' और 'दिल से' जैसी बेहतरीन हिंदी फिल्‍में भी बनाईं। मणि रत्नम को सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 'बागरी फाउंडेशन लंदन' फिल्म महोत्सव में

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2015 11:32 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2015 11:36 AM (IST)
फिल्‍ममेकर मणि रत्नम को लंदन में मिला 'आइकन अवार्ड'

लंदन। फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर मणि रत्नम की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है। मणि रत्नम ने कन्नड, तेलूगु और मलयालम के साथ-साथ 'रोजा', 'बाम्बे' और 'दिल से' जैसी बेहतरीन हिंदी फिल्में भी बनाईं। मणि रत्नम को सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 'बागरी फाउंडेशन लंदन' फिल्म महोत्सव में 'आइकन अवार्ड' से सम्मानित किया गया।

मनाली में भी होगा कंगना का आशियाना

ये पुरस्कार लेने हुए मणि रत्नम ने कहा, 'मैं यह आइकन अवार्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और आभारी हूं। मुझे लगता है कि भारतीय सिनेमा नये युग में प्रवेश कर गया है और बागरी फाउंडेशन लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव इस अगली पीढ़ी का प्रदर्शन है।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि भविष्य में यह पुरस्कार कुछ उभरती युवा प्रतिभाओं को दिया जाएगा।'

'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' के हीरो का हमशक्ल दिल्ली में चलाता है रिक्शा?

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला को नेपाल में आए भूकंप के लिए मदद की अपील करने के लिए 'सन मार्क लिमिटेड' की तरफ से 'स्पिरिट आफ इंस्पिरेशन अवार्ड' से नवाजा गया। इसके अलावा दिल्ली में जन्मे अभिनेता सूरज शर्मा को महोत्सव का उत्कृष्ट युवा प्रतिभा पुरस्कार दिया गया। सूरज ने फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' में अभिनय किया था।

देखें, गौहर की बहन निगार ने भी बॉयफ्रेंड से कर ली शादी

chat bot
आपका साथी