Dilip Kumar News: लीजेंड्री एक्टर के निधन पर बोले अमिताभ बच्चन- 'जब भी सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा...'

दिलीप कुमार के साथ अमिताभ बच्चन ने एक ही फ़िल्म में अभिनय किया था और इन दोनों महारथियों को साथ में लाने का करिश्मा शोले जैसी कालजयी फ़िल्म देने वाले निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था। 1982 में रिलीज़ हुई शक्ति में अमिताभ और दिलीप आमने-सामने आये थे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 10:46 AM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 04:13 PM (IST)
Dilip Kumar News: लीजेंड्री एक्टर के निधन पर बोले अमिताभ बच्चन- 'जब भी सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा...'
Dilip Kumar with Amitabh Bachchan. Photo- Instagram/Amitabh Bachchan

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार के निधन से देश सदमे में है। दिलीप साहब का जाना फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक झकझोरने वाली घटना है। 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार का निधन बेचैन करने वाला है। सोशल मीडिया के ज़रिए सिनेमा के इस विशाल व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। हिंदी सिनेमा के एक और दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन ने दिलीप साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं। अमिताभ के दुख का अंदाज़ा लगाना आसान नहीं होगा। 

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- एक संस्थान चला गया। हिंदी सिनेमा का इतिहास जब कभी लिखा जएगा, यह हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद कहलाएगा। उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने के लिए दुआएं। बहुत दुखी हूं। दूसरे ट्वीट में अमिताभ ने लिखा- एक युग पर पर्दा गिर गया। दोबारा कभी ना होने के लिए।

T 3958 - An institution has gone .. whenever the history of Indian Cinema will be written , it shall always be 'before Dilip Kumar, and after Dilip Kumar' ..

My duas for peace of his soul and the strength to the family to bear this loss .. 🤲🤲🤲

Deeply saddened .. 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2021

T 3958 -" 🙏🙏🙏🙏🙏

An epic era has drawn curtains... Never to happen again..

🙏🙏🙏🙏🙏" ~ s— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2021

वहीं, इंस्टाग्राम पर अमिताभ ने दिलीप कुमार के साथ एक फोटो पोस्ट करके लिखा- मेरे आदर्श दिलीप साहब। चले गये। पहले कभी नहीं और बाद में कभी नहीं। एक युग का अंत। कभी नहीं होगा फिर। शांति और दुआएं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

दिलीप कुमार के साथ अमिताभ बच्चन ने एक ही फ़िल्म में अभिनय किया था और इन दोनों महारथियों को साथ में लाने का करिश्मा शोले जैसी कालजयी फ़िल्म देने वाले निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था। 1982 में रिलीज़ हुई शक्ति में अमिताभ और दिलीप आमने-सामने आये थे।

फ़िल्म में दिलीप कुमार ने एक उसूल वाले और ईमानदार पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभाया था, जिसे उसका अपना बेटा ही नहीं समझ पाता। बेटे के किरदार में अमिताभ बच्चन थे। अमिताभ गैंगस्टर के रोल में थे। यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फ़िल्मों में शामिल है। हिंदी सिनेमा के एक और दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने इस फ़िल्म में छोटी-सी भूमिका निभायी थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभाया था।

Nothing was said. But everything was conveyed. “Bestest” actors @SrBachchan @TheDilipKumar #shakti Like and share coz true stars are rare. pic.twitter.com/HztoRkVebT— faisal farooqui (@FAISALmouthshut) October 4, 2020

हालांकि, कहानी ऐसी थी कि बिग बी के साथ अनिल ने स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया था। उनके दृश्य दिलीप साहब के साथ थे। फ़िल्म में राखी ने अमिताभ की मां और स्मिता पाटिल ने पत्नी का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म के लिए दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन दोनों बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे, मगर फ़िल्मफेयर अवॉर्ड दिलीप कुमार ने जीता। शाम को अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने कब्रिस्तान भी पहुंचे थे। दिलीप कुमार को जुहू के कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे-ख़ाक़ किया गया। 

chat bot
आपका साथी