Apne 2: फिर पर्दे पर साथ नज़र आएंगे धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल, ‘अपने 2’ की तैयारी शुरू

साल 2007 में धर्मेंद्र सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म रिलीज़ हुई थी ‘अपने’। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही बहुत शानदार कमाई नहीं की थी लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई थी।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:57 AM (IST)
Apne 2: फिर पर्दे पर साथ नज़र आएंगे धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल, ‘अपने 2’ की तैयारी शुरू
Photo Credit - Movie Poster Social Media

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2007 में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म रिलीज़ हुई थी ‘अपने’। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही बहुत शानदार कमाई नहीं की थी, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई थी। दर्शकों ने न सिर्फ फिल्म को बल्कि बाप-बेटे की तिगड़ी को भी काफी पसंद किया था। इस फिल्म अनिल शर्मा ने किया था।

अनिल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है, हालांकि सीक्वल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। लेकिन अब ‘अपने’ के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। अनिल इसका सीक्वल लाने का मन बना चुके हैं। डायरेक्टर ने ख़ुद इस बात पर मुहर लगाई है कि ‘अपने’ की सीक्वल बनने जा रहा है, और सबसे अच्छी बात ये है कि सीक्वल में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ही नज़र आएंगे। 

ईटी टाइम्स की खबर के मुताबिक अनिल ने 13 साल बात इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी जो कि मुंबई और लंदन में शूट की जाएगी। हालांकि इस बार बतौर लीड एक्ट्रेस कौन अभिनेत्रियां नज़र आएंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबर के मुताबिक अगले साल यानी 2021 में मार्च/अप्रेल तक फिल्म रिलीज़ हो सकती है।

आपको बता दें कि ‘अपने’ में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी ने बॉक्सर की भूमिका निभाई थी। धर्मेंद्र फिल्म भी सनी और बॉबी के पिता बनते हैं जो उन्हें बॉक्सिंग सिखाते हैं। वहीं किरण खेर ने धर्मेंद्र की पत्नी का किरदार निभाया था। शिल्पा शेट्टी सनी देओल की पत्नी बनी थीं और कटरीना कैफ ने बॉबी की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था। अब देखना होगा सीक्वल में कौन सी लीड एक्ट्रेस नज़र आएंगी।

chat bot
आपका साथी