Deepika Padukone को New York में आई Superman की याद, Depression से जीत चुकी हैं जंग

Deepika Padukone ने अपनी Depression की लड़ाई के बारे में बतायाl इस मौके पर हॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भी पहुंचे थेl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 07:27 AM (IST)
Deepika Padukone को New York में आई Superman की याद, Depression से जीत चुकी हैं जंग
Deepika Padukone को New York में आई Superman की याद, Depression से जीत चुकी हैं जंग

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Deepika Padukone ने New York शहर में आयोजित एक चैरिटी डिनर में Depression के बारे में चर्चा कीl इस डिनर का आयोजन इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और धन इकट्ठा करने के मकसद से आयोजित किया गया थाl Deepika Padukone ने यहां अपनी Depression की लड़ाई के बारे में भी बतायाl इस मौके पर हॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भी पहुंचे थेl

 

View this post on Instagram

Apart from research and outreach programmes,The Youth Anxiety Center has conducted more than 75,000 treatment sessions in six years...something to be very proud of! Thank You #AnnaWintour for inviting me as your guest to this very special evening and allowing me to share my story. I wish you all the very best and look forward to supporting the centres future initiatives. As the African proverb goes, “If you want to go fast go alone, if you want to go far, go together”. @tlllfoundation #youthanxietycentre @voguemagazine

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Jun 18, 2019 at 10:57pm PDT

दीपिका पादुकोण ने अवसाद से अपनी लड़ाई के बारे में बताते हुए कहा,’विश्व के 30 करोड़ लोग Anxiety और Depression का शिकार हैंl मुझे लगता है anxiety and depression विश्व के किसी भी कोने के, किसी भी लिंग के, किसी भी व्यवसाय के व्यक्ति को हो सकता हैंl जिस दिन मुझे इस बात की समझ आई और बताया गया कि इस बीमारी को Clinical Depression कहते हैl मुझे उसी दिन से अच्छा लगने लगाl' 

दीपिका पादुकोण आगे कहती है,’बीमारी से उबरने की इस यात्रा के दौरान अगर मैंने कुछ सीखा है तो वह यह है कि आपको धैर्य बनाए रखना हैं और उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना चाहिएl एक बार Superman ने कहा था,आपने एक बार उम्मीद का दामन थाम लिया तो कुछ भी संभव हैl’

यह भी पढ़ें: Gautam Buddha की मूर्ति पर बैठी Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira, ट्रोल होने पर मांगी माफी

दीपिका पादुकोण जल्द फिल्म Chhapaak में नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्देशन Meghna Gulzar ने किया हैl यह फिल्म असिड अटैक सर्वाइवर Laxmi Agarwal की जीवनी से प्रेरित हैl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी