Exclusive: बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर डेज़ी के पास कंगना का उदहारण

डेज़ी ने फिल्म जय हो के अलावा करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी के साथ फिल्म हेट स्टोरी 3 में काम किया। वो जल्द ही ऋषि भूटानी के साथ फिल्म रामरतन में भी नज़र आएंगी ।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 05:19 PM (IST)
Exclusive: बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर डेज़ी के पास कंगना का उदहारण
Exclusive: बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर डेज़ी के पास कंगना का उदहारण

 रुपेशकुमार गुप्ता। मुंबई। डेज़ी शाह ने माना है कि बॉलीवुड में वंशवाद या भाई-भतीजा वाद तो है लेकिन इसके बावजूद अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर लोगों ने नाम हासिल किया है।

जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में डेज़ी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में भी वंशवाद है लेकिन वो कभी इसका शिकार नहीं हुई हैं। इसके लिए डेज़ी शाह ने दो उदाहरण दिये। पहला उदाहरण उनका खुद का है। डेजी शाह कहती हैं "मैं फिल्मी परिवार ने नहीं हूं । मैं सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के बगल में बतौर डांसर काम रही थी और फिर वहां से अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर मैंने सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हों' में काम किया।" डेज़ी ने दूसरा उदाहरण कंगना रनौत का दिया। उनके अनुसार कंगना रनौत ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है और सबसे बड़ी बात यह कि वो अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखती हैं । इस मौके पर डेजी शाह ने सलमान खान की भी जमकर सराहना की ।

यह भी पढ़ें:परमाणु के पोस्टर में दिखा जॉन का अंदाज़, डायना भी कर रही हैं विस्फोटक तैयारी

 

डेज़ी ने बताया कि जब सलमान के साथ जय हो का ऑफर आया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था। पहले तो लगा कि उनके साथ कोई प्रैंक कर रहा है लेकिन बाद में सलमान ने बुला कर बताया कि हां , ये बात सही है कि वो जय हो में हीरोइन हैं। डेज़ी ने फिल्म जय हो के अलावा करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी के साथ फिल्म हेट स्टोरी 3 में काम किया। वो जल्द ही ऋषि भूटानी के साथ फिल्म रामरतन में भी नज़र  आएंगी ।

chat bot
आपका साथी