Coronavirus Fight: कोरोना वायरस की जंग में शामिल हुए हॉलीवुड के दिग्गज़ एक्टर, वैक्सीन के लिए डोनेट किया ब्लड

Coronavirus Fight दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रही है। इसकी मदद के लिए हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स आगे आए हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 12:35 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 12:51 PM (IST)
Coronavirus Fight: कोरोना वायरस की जंग में शामिल हुए हॉलीवुड के दिग्गज़ एक्टर, वैक्सीन के लिए डोनेट किया ब्लड
Coronavirus Fight: कोरोना वायरस की जंग में शामिल हुए हॉलीवुड के दिग्गज़ एक्टर, वैक्सीन के लिए डोनेट किया ब्लड

 नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus Fight: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हैं। लोग वायरस के खिलाफ जो कुछ कर पा रहे हैं, वो कर रहे हैं। सरकारें इसकी वैक्सीन बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। इस बीच हॉलीवुड के दिग्गज़ एक्टर टॉम हैंक्स ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में अपनी मदद दी है। उन्होंने वैक्सीन बनाने की मदद के लिए अपना ब्लड दान किया है। 

द इंडियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एनपीआर पॉडकास्ट के दौरान टॉम हैंक्स ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'कई सारे प्रश्न आ रहे हैं कि हम इस वक्त क्या कर रहे हैं? ऐसा कुछ है, जो हम कर सकते हैं? हमें पता चला कि हमारे पास एंटीबॉडी है। ना सिर्फ हमसे संपर्क किया गया, बल्कि हमने कहा- क्या आप हमारा ब्लड चाहते हैं? क्या हम प्लाज़मा दे सकते हैं?'

टॉम ने आगे कहा कि अगर उनके ब्लड से वैक्सीन तैयारी होती है, तो वह उसका नाम हैंक्कीन रखेंगे। गौरतलब है कि टॉम उन शुरुआती हॉलीवुड एक्टर्स में हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान टॉम और उनकी पत्नी रीटा कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि, दोनों अब बिलकुल ठीक हो गए हैं। वह लॉस एंजेलिस लौट आए हैं। 

इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के कमरे में घुसा चमगादड़, बिग बी बोले- कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा है

अपनी पत्नी के बारे में अपडेट देते हुए टॉम ने कहा- 'जितना मैंने झेला, उससे कठीन समय रीटा ने गुजारा। उन्हें ज्यादा तेज़ बुखारा था। उनके खाने का स्वाद और सूंघने की क्षमता प्रभावित हुई थी।' आपको बता दें कि टॉम हैंक्स हॉलीवुड कई शानदार फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी फ़िल्म 'फॉरेस्ट गंप'  का ऑफ़िशियल हिंदी रीमेक भी बन रही है। 'लाल सिंह चड्ढा' नाम की इस फ़िल्म में करीना कपूर और आमिर ख़ान मुख्य भूमिका में  हैं। इस फ़िल्म को साल की आखिरी में रिलीज़ किया जाना था। हालांकि, अब कोरोना वायरस की वजह से जब कई फ़िल्में प्रभावित हुई हैं, तो हो सकता है कि इसकी रिलीज़ डेट बढ़ जाए। 
chat bot
आपका साथी