नेशनल फिल्म आर्काइव में रखी 31000 फिल्मों की रीलें नष्ट, कैग रिपोर्ट से ख़ुलासा

यहां मौजूद 1 लाख 32 हजार फिल्म रील या कैन के मुकाबले ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत बिलों और भुगतान से पता चला कि उसने सिर्फ एक लाख 377 रीलों के डिब्बों पर ही बार कोड चिपकाये।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 03:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:03 AM (IST)
नेशनल फिल्म आर्काइव में रखी 31000 फिल्मों की रीलें नष्ट, कैग रिपोर्ट से ख़ुलासा
नेशनल फिल्म आर्काइव में रखी 31000 फिल्मों की रीलें नष्ट, कैग रिपोर्ट से ख़ुलासा

मुंबई। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का ख़ुलासा किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार ( नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) में सहेज कर रखी गई फिल्मों की रील्स में से 31,000 से अधिक या तो खो गई हैं या ख़राब हो कर नष्ट हो गई हैं।

कैग ने एक मई 2015 से 30 सितंबर 2017 के बीच पुणे में मौजूद इस नेशनल आर्काइव में रिकार्ड की जांच के दौरान ये पता चला है। जांच के बाद भारतीय सिनेमा की इस महत्वपूर्ण फिल्मों के इस हाल का पता चला हैl फिल्म आर्काइव को 60 के दशक में फिल्मों के संरक्षण के लिए बनाया गया था। यहां भारतीय सिनेमा के 106 सालों से अधिक के इतिहास की फिल्में, वीडियो कैसेट्स, डीवीडी, किताबें, पोस्टर, चित्र, प्रेस क्लिपिंग, स्लाइड्स, आडियो सीडीज़ और रील्स के कैन्स रखे गए हैं। एक आर टी आई के तहत कैग की ये रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 से 17 के बीच वहां मौजूद कैसेट्स, डिस्क रिकार्ड्स, आडियो सीडी और पोस्टर की कोई जांच नहीं हुई है। यहां फिल्मों की रील, कैन्स, किताबों और पोस्टरों सहित करीब 3 लाख सबमिशन के लिए बारकोड लेबल लगाने और छापने का एक प्रोजेक्ट था। यहां मौजूद 1 लाख 32 हजार फिल्म रील या कैन के मुकाबले, ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत बिलों और भुगतान से पता चला कि उसने सिर्फ एक लाख 377 रीलों के डिब्बों पर ही बार कोड चिपकाये।

यह भी पढ़ें: Hall Of Fame Awards 2019: रणवीर सिंह, विक्की कौशल और जाह्नवी का जलवा

chat bot
आपका साथी