Boycott RRR in Karnataka: एसएस राजामौली की 'आरआरआर' का बायकॉट करने की जानें क्यों उठी मांग, पढ़ें पूरी खबर

Boycott RRR in Karnataka trends on Twitter फिल्म आरआरआर में आलिया भट्ट राम चरण और जूनियर एनटीआर की अहम भूमिका हैl इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह हैl अभी तक फिल्म के निर्माताओं ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Mar 2022 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Mar 2022 07:15 AM (IST)
Boycott RRR in Karnataka: एसएस राजामौली की 'आरआरआर' का बायकॉट करने की जानें क्यों उठी मांग, पढ़ें पूरी खबर
#BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड पर निर्माताओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैl (फोटो: ट्विट्टर)

नई दिल्ली, जेएनएनl Boycott RRR in Karnataka: एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म 'आरआरआर' जल्द रिलीज होने वाली हैl हालांकि इसके पहले कर्नाटक में इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर हो रही हैl अब तक 11,000 से ज्यादा ट्वीट इस बारे में किए जा चुके हैंl आरआर की टीम इस बीच इन दिनों इस भव्य फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरे भारत के भ्रमण पर हैl फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकार बेंगलुरु, हैदराबाद, दुबई, बड़ौदा, दिल्ली, जयपुर, अमृतसर, कोलकाता और वाराणसी के दौरे कर रहे हैंl यह इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैl

आरआरआर को लेकर कर्नाटक में बवाल होता नजर आ रहा है

आरआरआर का ट्रेलर और म्यूजिक काफी पसंद किया जा रहा हैl यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैl हालांकि, कर्नाटक में अब इसे लेकर बवाल होता नजर आ रहा हैl इसके पीछे कारण यह है कि ट्विटर पर लोग इससे बायकॉट करने की मांग उठा रहे है क्योंकि यह फिल्म कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं हो रही हैl इसके चलते आरआरआर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैl कई लोग इसे लेकर नाराजगी दर्ज करा रहे हैं और वे इसे अपना अपमान समझ रहे हैंl

#BoycottRRRinKarnataka @ssrajamouli this is great insult for kannadigas, this is the time to BAN RRR movies in Karnataka, we will welcome only if it is in Kannada, pic.twitter.com/onUvtHzGX5

— Manjunatha.B (@ManjunathaBee) March 22, 2022

फिल्म आरआरआर कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं हो रही है

एक फैन ने टिकट बुकिंग साइट का स्क्रीन ग्रैब शेयर करते हुए लिखता है, 'यह फिल्म सिर्फ हिंदी और तमिल में उपलब्ध हैl आपकी फिल्म हिट नहीं होगी अगर आप इसे सभी भाषाओं में रिलीज करें और कन्नड़ में नहींl' इसके साथ उन्होंने फिल्म का निषेध करने की मांग की हैl वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'यह कन्नड़ लोगों का अपमान हैl इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं किया जा रहा हैl पुष्पा और राधेश्याम ने भी ऐसा ही किया थाl हम इस बार इसे नहीं सहेंगेl आपने कर्नाटक में इवेंट क्यों किया?'

High time to trend #BoycottRRRinKarnataka.

Stop dumping Telugu on Kannadigas.

KFI heroes may be spineless but Kannadigas are not. @nimmaupendra @NimmaShivanna @ssrajamouli @aliaa08 @ajaydevgn @dasadarshan @KicchaSudeep @rakshitshetty @shetty_rishab @ShyamSPrasad https://t.co/Wyb9IxZ9Tg— anant mahajan | ಅನಂತ ಮಹಾಜನ (@anantmahajan1) March 22, 2022

'बायकॉट आरआरआर इन कर्नाटक' कर रहा हैं ट्रेंड

वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'यह सही समय है बायकॉट आरआरआर इन कर्नाटक ट्रेंड करने काl तेलुगु फिल्में कन्नाडिगा पर अपना अधिकार नहीं जमा सकतीl कन्नड फिल्म इंडस्ट्रीज के कलाकारों की रीढ़ की हड्डी नहीं होगी, लेकिन कन्नड़ लोगों के साथ ऐसा नहीं हैl'

chat bot
आपका साथी