Mumbai 26/11 Attack: मुंबई हमलों पर छलका बॉलीवुड का दर्द, अमिताभ बच्चन समेत इन सेलेब्स ने किया याद

Mumbai 26/11 Attack मुंबई हमलों के 11वीं बरसी पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने सोशल मीडिया के सहारे ट्रिब्यूट दिया है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 11:15 AM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 12:24 PM (IST)
Mumbai 26/11 Attack: मुंबई हमलों पर छलका बॉलीवुड का दर्द, अमिताभ बच्चन समेत इन सेलेब्स ने किया याद
Mumbai 26/11 Attack: मुंबई हमलों पर छलका बॉलीवुड का दर्द, अमिताभ बच्चन समेत इन सेलेब्स ने किया याद

नई दिल्ली, जेएनएन। Mumbai 26/11 Attack: 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। कई आतंकवादी समुद्र के रास्ते देश में घुस आए थे। इसके बाद चार दिन लगातार दर्द और दहशत का माहौल बना रहा। आज भी इस हमले की चोट भारतीयों के दिलों में महसूस होती है। इस हमले में हेमंत करकरे समेत कई सुरक्षा बल के जवान शहीद हो गए थे। देश की आर्थिक राजधानी पर हुए इस हमले को 11 साल हो गए हैं। इस हमले की बरसी के दिन सेलेब्स शहीदों और अपनी जान गंवाने वाले लोगों को ट्रिब्यूट कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके शहीदों का याद किया। उन्होंने ने लिखा, 'सलाम .. बलिदान और सम्मान में'। वास्तव में अमिताभ ने एक ट्वीट रिट्वीट किया, जिसमें तुकाराम ओमबोले का जिक्र किया गया है। तुकाराम ने एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकवादी कसाब को पकड़ने में काफी मदद की थी।

salute .. in the sacrifice and the honour .. 🙏🙏🙏 https://t.co/aAHAxB1epl" rel="nofollow

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 26, 2019

अनुपम खेर ने अलग अंदाज़ में अपनी भावना व्यक्त की। उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'होटल मुंबई' के गाने 'सलाम भारत' को ट्वीट कर करके श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, '26/11 के आतंकवादी हमलों के पीड़ितों और नायकों को टीम होटल मुंबई की तरफ श्रद्धांजलि।'

Here is a tribute to the victims and heroes of 26/11 terrorist attacks on Mumbai from the team of @HotelMumbaiFilm .🙏😍https://t.co/2LaA1pNMVP" rel="nofollow

— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 26, 2019

आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर ने ट्वीट करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अर्जुन ने लिखा,' हमारे सभी वीरों, हमारे शहीदों को उनकी वीरता, साहस और बलिदान को याद करते हुए। हम आपको सलाम करते हैं जय हिंद।' वहीं, आयुष्मान ने लिखा, ' मुंबई हमलों के सभी बहादुर सिपाहियों को सलाम।'

Remembering all our heroes, our martyrs for their valour, courage and sacrifice. We salute you 🙏🏻 Jai Hind. #MumbaiTerrorAttacks

— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 26, 2019

Paying homage to all the bravehearts of #MumbaiTerrorAttacks. We salute their courage and valour. Jai Hind.

— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 26, 2019

फ़िल्ममेकर मधुर भंडारकर ने शहीद सैनिकों की फोटो शेयर की। साथ ही साथ उन्होंने एक सैंड आर्ट की फोटो भी शेयर की। उन्होंने ने लिखा, '11 साल पहले 26/11 को हमले से शहर को बचाने वाले शहीदों को सलाम। जिन लोगों और शहीदों ने इस हमले में अपनी जवान गंवाई, उन्हें मेरा नमन।'

Films On 26/11 Attack: मुंबई हमलों पर आधारित फ़िल्मों में दिखा दर्द और दहशत का वही मंजर

Remembering the Real Heroes who saved the city 11 years ago on 26/11, My heartfelt tribute to all those martyrs and Innocent Civilians who Lost their lives in #MumbaiTerrorAttack . 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/bock7r1pKL

— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 26, 2019
chat bot
आपका साथी