दीपिका पादुकोण की WHO चीफ से मेंटल हेल्थ पर आज होने वाली चर्चा कैंसिल, ट्विटर पर दी जानकारी

दीपिका पादुकोण और WHO के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस के साथ 23 अप्रेल यानी आज मेंटल हेल्थ पर होने वाली चर्चा कैंसिल हो गई है।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 08:29 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 08:42 AM (IST)
दीपिका पादुकोण की WHO चीफ से मेंटल हेल्थ पर आज होने वाली चर्चा कैंसिल, ट्विटर पर दी जानकारी
दीपिका पादुकोण की WHO चीफ से मेंटल हेल्थ पर आज होने वाली चर्चा कैंसिल, ट्विटर पर दी जानकारी

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में न सिर्फ सरकार बल्कि बॉलीवुड सितारे भी हर संभव मदद कर रहे हैं। वह आर्थिक और मानसिक दोनों ही तरीकों से लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को कोविड 19 को लेकर लगातार जागरूक कर रहे हैं। वहीं हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर खबर आई थी कि वह WHO के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस से मेंटल हेल्थ को लेकर चर्चा करेंगी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। ये डिस्कशन 23 अप्रेल को इंस्टाग्राम पर लाइव होगी। लेकिन अब इसी बात को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

[Instagram] The 'Prioritizing Mental Health during the Pandemic and Beyond' conversation ft. Deepika Padukone and Dr. Tedros has been put on hold. pic.twitter.com/ntEv9UB8IW— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) April 22, 2020

दीपिका पादुकोण और WHO के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस के साथ 23 अप्रेल यानी आज मेंटल हेल्थ पर होने वाली चर्चा कैंसिल हो गई है। इस बात की जानकारी दीपिका पादुकोण ने अपने ​ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, 'सभी को नमस्कार, मुझे उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं और घर के अंदर रह रहे हैं! मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि किन्हीं कारण के चलते  WHO के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस के साथ होने वाला हमारा आज का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। अगली सूचना मिलने तक इसे रोका गया है।' 

इसके साथ ही दीपिका ने आगे लिखा,  'कोरोना वायरस  हमारी मानसिक स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव डाल रही है। मुझे उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी में आप अपना ध्यान रखेंग।' 

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण से पहले आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से जंग लड़ने में और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने WHO डायरेक्टर जनरल से कोविड 19 को लेकर बात की थी। इस पूरी बातचीत का वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

chat bot
आपका साथी