Blackbuck Case: Salman Khan को काले हिरण के शिकार के मामले में बड़ी राहत, नहीं दर्ज हुआ दूसरा केस

Blackbuck Case राजस्थान सरकार ने धारा 193 के अंतर्गत मामला दर्ज कर मुकदमा चलाने की मांग की थीl जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 01:41 PM (IST)
Blackbuck Case: Salman Khan को काले हिरण के शिकार के मामले में बड़ी राहत, नहीं दर्ज हुआ दूसरा केस
Blackbuck Case: Salman Khan को काले हिरण के शिकार के मामले में बड़ी राहत, नहीं दर्ज हुआ दूसरा केस

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान को राजस्थान की एक स्थानीय अदालत ने काले हिरण के शिकार के मामले में फिर बड़ी राहत दी हैंl गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने कोर्ट में सलमान के खिलाफ IPC की धारा 193 के अंतर्गत मामला दर्ज कर मुकदमा चलाने की मांग की थीl जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया हैंl इस धारा के अंतर्गत अदालत से झूठ बोलने का मामला आता हैl

Jodhpur Court acquits Salman Khan in case against him for submitting fake affidavit in the black buck poaching case that he lost the license documents of his weapons, though the license were sent for renewal. Salman's counsel argued his intention wasn't to submit false affidavit pic.twitter.com/KtduJXhTyq— ANI (@ANI) June 17, 2019

सलमान खान पर 15 अक्तूबर 1988 को काले हिरण के शिकार के मामले में केस दर्ज किया गया थाl गौरतलब है कि अब राजस्थान सरकार ने स्थानीय अदालत में यह हलफनामा दिया था कि सलमान खान ने कोर्ट में हथियार रखने के लाइसेंस के बारे में गलत जानकारी दी थीl इसके चलते उनपर धारा 193 के अंतर्गत मामला चलाया जाएंl गौरतलब है कि इसी केस में सलमान खान को 18 जनवरी 2017 में बरी कर दिया गया थाl

यह भी पढ़ें: 'Kabir Singh' के बाद Shahid Kapoor हुए बेरोजगार, मांग रहे हैं काम

सलमान खान पर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान 4 केस दर्ज हुए थेl एक केस में सलमान खान को पांच साल की सजा भी हुई थीl जिसमें उन्हें 2 रातें जेल में काटनी पड़ी थीl हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गईl सलमान खान के दोस्त Saif Ali Khan, Sonali Bendre, Neelam Kothari और Tabu को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया थाl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी