Exclusive: शुभ मंगल वाली भूमि टॉयलेट की इस बात से है बहुत ख़ुश

भूमि पेडणेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' एक ऐसे विषय पर आधारित है। जिस पर पुरुष बात करने से कतराते है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 04 Sep 2017 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 04 Sep 2017 06:58 PM (IST)
Exclusive: शुभ मंगल वाली भूमि टॉयलेट की इस बात से है बहुत ख़ुश
Exclusive: शुभ मंगल वाली भूमि टॉयलेट की इस बात से है बहुत ख़ुश

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। भूमि पेडनेकर की शुभ मंगल सावधान को लोगों ने खूब सराहा और बॉक्स ऑफ़िस पर भी फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है। भूमि ख़ुश हैं कि उनकी पिछली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को भी लोगों ने पसंद किया।

जागरण डॉट से हुई विशेष बातचीत में भूमि ने कहा कि टॉयलेट एक प्रेम कथा' के हिट होने से ज़्यादा मुझे इस बात की ख़ुशी है कि इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है। इसके अलावा यह फिल्म कई गांव के सरपंचों को भी दिखाई जा रही है। इस मौके पर भूमि ने कहा कि वह खुद को बहुत ही लकी मानती हैं कि उन्हें इस प्रकार का सिनेमा करने का मौका मिल रहा है जिनमें कहानी के अलावा संदेश भी है। भूमि कहती हैं "मुझे पूरी तरह से ग्लैमरस रोल नहीं करने हैं। मैं ऐसे रोल निभाना चाहती हूं जिसमें मुझे मेरी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो।"

यह भी पढ़ें: फिल्म जूली 2 का ट्रेलर रिलीज़, राय लक्ष्मी का अंदाज़ है बिंदास

 

भूमि पेडणेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' एक ऐसे विषय पर आधारित है। जिस पर पुरुष बात करने से कतराते है।

chat bot
आपका साथी