गोवा फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी 'बजरंगी भाईजान' और 'कोर्ट'

46वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(आइएफएफआइ) 20 नवंबर से गोवा में शुरू होने जा रहा है। इसमें बॉलीवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और मराठी फिल्म 'कोर्ट' की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस फेस्टिवल में अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग भाषाओं की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें 1947 में बंगाल के बंटवारे

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2015 10:25 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2015 10:58 AM (IST)
गोवा फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी 'बजरंगी भाईजान' और 'कोर्ट'

मुंबई। 46वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(आइएफएफआइ) 20 नवंबर से गोवा में शुरू होने जा रहा है। इसमें बॉलीवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और मराठी फिल्म 'कोर्ट' की स्क्रीनिंग की जाएगी।

बर्थडे स्पेशलः 44 साल की कुंवारी तब्बू के तमाम अफेयर पर नहीं मिला सच्चा हमसफर

इस फेस्टिवल में अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग भाषाओं की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें 1947 में बंगाल के बंटवारे पर बनी फिल्म 'राजकहीनी' भी दिखाई जाएगी।

इसके अलावा 'पकारम', 'सोहरा ब्रिज', 'सिनेमावाला', 'नाटोकर मोटो', 'कादंबरी' और 'ओन्यो ओपाला' जैसी बंगाली फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

आइएफएफआइ में नीरज घेवन की 'मसान' दिखाई जाएगी, जिसने कान्स में दो पुरस्कार जीते थे। 'बजरंगी भाईजान' को बुसान फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था जबकि 'कोर्ट' को 88वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में एंट्री मिली है।

अनिल कपूर होंगे गोवा फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथि

chat bot
आपका साथी