जुड़वा बच्चों के पिता बने आशीष चौधरी!

आशीष चौधरी जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी दोस्त जेनेलिया देशमुख ने ट्वीट किया, 'जिन बेहतरीन लोगों को मैं जानती हूं, वो दो परियों के माता-पिता बन गए हैं। फिर से माता-पिता बनने के लिए बधाई आशीष चौधरी और समिता बंगारगी।'

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Nov 2014 12:31 PM (IST) Updated:Wed, 05 Nov 2014 12:52 PM (IST)
जुड़वा बच्चों के पिता बने आशीष चौधरी!

मुंबई। आशीष चौधरी जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी दोस्त जेनेलिया देशमुख ने ट्वीट किया, 'जिन बेहतरीन लोगों को मैं जानती हूं, वो दो परियों के माता-पिता बन गए हैं। फिर से माता-पिता बनने के लिए बधाई आशीष चौधरी और समिता बंगारगी।'

आशीष और उनकी पत्नी समिता बंगारगी का एक पांच साल का बेटा अगस्त्य भी है।

पढ़ेंः प्यार है लेकिन कमिटमेंट से क्यों भाग रहे हैं करण

पढ़ेंः एक महीने तक नहीं नहाई ये अभिनेत्री!

chat bot
आपका साथी