एआर रहमान बने स्क्रिप्‍ट राइटर, जानिए किस फिल्‍म की लिख रहे हैं स्क्रिप्‍ट

हॉलीवुड फिल्मों समेत कई हिंदी फिल्मों में संगीत देने वाले ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान अब स्क्रिप्ट राइटर बन गए हैं।

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 31 Dec 2014 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 31 Dec 2014 09:58 AM (IST)
एआर रहमान बने स्क्रिप्‍ट राइटर, जानिए किस फिल्‍म की लिख रहे हैं स्क्रिप्‍ट

मुंबई। हॉलीवुड फिल्मों समेत कई हिंदी फिल्मों में संगीत देने वाले ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान अब स्क्रिप्ट राइटर बन गए हैं।

ऑस्कर्स की दौड़ में शामिल हुई 'यंगिस्तान'

47 साल के रहमान का कहना है, 'मैं उस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहा हूं जिसे मैं को-प्रोड्यूस कर रहा हूं। ' ये बात उन्होंने निर्देशक शंकर की आने वाली फिल्म 'आई' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

'आई' और 'कोचडयान' में संगीत देने वाले रहमान खुश हैं कि उन्होंने रजनीकांत और शंकर जैसी हस्तियों के साथ एक ही साल में काम किया। उन्होंने कहा, '2014 मेरे लिए काफी हैपनिंग रहा। मैंने इस साल 12 फिल्में कीं। मैंने तीन हॉलीवुड फिल्में भी कीं और राजनीकांत-शंकर के साथ काम भी किया।'

ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल हुई शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर

रहमान ने बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा 'मिलियन डॉलर आर्म' और 'द हंड्रेंड फुट जर्नी' में भी संगीत दिया। इन दोनों फिल्मों के अलावा 'कोचाडियान' के लिए भी रहमान का नाम ऑस्कर के लिए 'बेस्ट ओरिजनल स्कोर' कैटेगरी में दौड़ में है।

'विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा'

chat bot
आपका साथी