बायोपिक में धौनी के पिता का रोल कर रहे हैं अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक में उनके पिता का रोल करेंगे। इस फिल्म में धौनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं। 'एम एस धौनीः द अनटोल्ड स्टोरी' नाम की इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं। खड़गपुर में फिल्म

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2015 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2015 09:29 AM (IST)
बायोपिक में धौनी के पिता का रोल कर रहे हैं अनुपम खेर

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक में उनके पिता का रोल करेंगे। इस फिल्म में धौनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं।

ये सिंगर 14 साल में हुई थी यौन शोषण की शिकार, बयां किया दर्द

'एम एस धौनीः द अनटोल्ड स्टोरी' नाम की इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं।

खड़गपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे अनुपम खेर ने ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं धौनी के पिता पान सिंह का रोल कर रहा हूं।'

अनुपम ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए अपनी मूंछे कटवानी पड़ी हैं। सालों बाद उन्होंनें मूछें हटवाईं हैं। अनुपम ने ट्वीट किया, 'एम एस धौनी पर नीरज पांडे की बायोपिक की शूटिंग की। हमेशा की तरह शानदार शुरुआत हुई है। सालों बाद मुझे अपने रोल के लिए मूंछें कटवानी पड़ी हैं।'

Shot for Neeraj Pandey's biopic on MS Dhoni. As usual a great start. Had to cut my mustache for the role after many years.:) #MixedFeelings

— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 28, 2015

अनुपम खेर और नीरज पांडे इससे पहले 'ए वेडनसडे', 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। अनुपम ने कहा कि दोनों के बीच करीबी रिश्ता होने की वजह से उन्होंने धौनी की बायोपिक साइन की है।

फिल्म में धौनी की पत्नी साक्षी का किरदार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी निभा रही हैं।

मिलिए शाहरुख खान के सबसे बड़े 'फैन' गौरव से

chat bot
आपका साथी