अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, बुक करवाई 3 फ्लाइट्स

Amitabh Bachchan Booked flights For Migrants अमिताभ बच्चन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने लोगों को फ्लाइट के जरिए अपने घर भेजने का फैसला किया है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 12:29 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 12:29 PM (IST)
अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, बुक करवाई 3 फ्लाइट्स
अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, बुक करवाई 3 फ्लाइट्स

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के संकट के बीच बॉलीवुड अलग अलग तरीके से लोगों की मदद कर रहा है। कोई स्टार वर्कर्स के अकाउंट में सीधे पैसे भेज रहा है तो कोई फूड पैकेट्स आदि के माध्यम से मदद कर रहा है। वहीं, सोनू सूद जैसे स्टार प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में लगे हुए हैं। अब सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन भी प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं। वैसे अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ऐलान किए बिना लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।

जी हां, अमिताभ बच्चन की ओर लंबे समय से गरीबों को खाना दिया जा रहा है, कोरोना वॉरियर्स की मदद की गई है। साथ ही कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने 200 लोगों की मदद के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम किया था और उन्हें अपने घर भेजा था। अब अमिताभ बच्चन ने 500 प्रवासी मजदूरों को अपने घर बनारस भेजने के लिए फ्लाइट का इंतजाम किया है और तीन फ्लाइट बुक की है। अमिताभ की ओर से की गई ये मदद काफी सराहनीय है।

फूड पैकेट, राशन किट, पीपीई किट, मजदूरों के लिए बस.... ऐसे मदद कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने तीन फ्लाइट बुक की है और 500 प्रवासी मजदूरों को वाराणसी भेजने की व्यवस्था की है। रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव इस काम को देख रहे हैं। सूत्रों का कहना है, 'यह सबकुछ मदद के लिए किया जा रहा है और अमिताभ बच्चन चाहते हैं कि इसका ज्यादा प्रसार नहीं होना चाहिए। उन्हें प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा से काफी तकलीफ हुई और उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया।'

बताया जा रहा है कि उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस की वाराणसी जाने वाली उड़ान को किराए पर ली है, जो बुधवार को रवाना होने वाली है। सुबह की उड़ान पर यात्रा करने वाले 180 प्रवासियों को सुबह 6 बजे हवाई अड्डे पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। पहले उन्हें ट्रेन से घर भेजने की योजना थी, लेकिन लॉजिस्टिक्स काम नहीं कर रहा था। उसके बाद दिन में दो और चार्टर्ड विमान लिए गए हैं।

बता दें कि आने वाले दिनों में अमिताभ लोगों को पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडू और अन्य राज्यों में भी मजदूरों को भेजने जा रहे हैं। साथ ही अभी तक अमिताभ बच्चन की ओर से 10 हजार राशन के किट भी बांटे गए हैं, जो कई परिवारों के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं। वे हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट की मदद से प्रतिदिन खाने के 4500 पैकेट जरुरतमंद लोगों को बांट रहे हैं और यह कार्य 28 मार्च 2020 से लगातार किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी