Bollywood Nepotism: कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल के समर्थन में आई तनुश्री दत्ता, नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात

Nepotism controversy कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल की फिल्में डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 09:33 PM (IST)
Bollywood Nepotism: कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल के समर्थन में आई तनुश्री दत्ता, नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात
Bollywood Nepotism: कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल के समर्थन में आई तनुश्री दत्ता, नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता डिज्नी +हॉटस्टार विवाद के बाद अभिनेता विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू के पक्ष में खड़ी नजर आई हैl उन्होंने अपना समर्थन इंस्टाग्राम पर दिया है। तनुश्री दत्ता ने हाल ही में बॉलीवुड के दो अभिनेताओं, विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू के पक्ष में अपना समर्थन सोशल मीडिया पर रखा है। उसने विद्युत जामवाल और कंगना रनोट की टीम का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट कियाl जिन्होंने दो फिल्मों के ओटीटी रिलीज का उल्लेख नहीं करने के लिए डिज़नी + हॉटस्टार को ट्रोल किया। 

तनुश्री दत्ता ने अपने प्रशंसकों से विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' और कुणाल खेमू की 'लुटकेस' देखने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा है, 'मैं हर किसी को खुदा हाफ़िज़ और लुटकेस देखने के लिए कह रही हूंl आइए उन प्रतिभाओं के प्रति एकजुटता और समर्थन दिखाएं जो अतीत में हिट फिल्में देने के बावजूद अपने करियर में अनदेखी का सामना कर रहे हैं। क्या प्रोत्साहन और प्रशंसा दिखाना इतना कठिन है ?? #vidyutjamwal और #kunalkhemu को शुभकामनाएं और ईश्वर आपकी मदद करें!'

A BIG announcement for sure!!

7 films scheduled for release but only 5 are deemed worthy of representation. 2 films, receive no invitation or intimation. It’s a long road ahead. THE CYCLE CONTINUES https://t.co/rWfHBy2d77" rel="nofollow

— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 29, 2020

कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही हैंl हालांकि इसकी फिल्म का कोई जिक्र नहीं किया गयाl इतना ही नहीं, इन्हें फिल्म की घोषणा से जुड़े कार्यक्रम में भी नहीं बुलाया गया था। कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल की फिल्में डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक हैl इनमें अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम, आलिया भट्ट की सड़क 2, अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, और कुणाल खेमू की लूटकेस शामिल हैं। हालांकि फिल्म की घोषणा के पोस्टर में दो फिल्मों लुटकेस और खुदा हाफिज का कोई जिक्र नहीं था।

 

View this post on Instagram

Im asking everyone to watch Khuda Hafiz and Lootcase regardless of this!! Let's show some solidarity and support to talents who are being overlooked at key junctions in their career despite giving hit films in the past. Is it so hard to show some encouragement and appreciation?? #vidyutjamwal & #kunalkhemu Best wishes and God bless you!

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on Jun 30, 2020 at 11:44am PDT

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की पोस्ट देखकर विद्युत् हैरान रह गए और निराश हुए और ट्विटर पर लिखा, '7 फिल्में रिलीज़ के लिए निर्धारित हैं लेकिन केवल 5 फिल्मों को ही प्रतिनिधित्व के योग्य माना जाता है। 2 फिल्मों को कोई आमंत्रण या सूचना नहीं। आगे की सड़क लंबी है।'

कुणाल खेमू ने डिज्नी + हॉटस्टार इवेंट ने भी अपनी निराशा व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सम्मान और प्यार के लिए नहीं पूछा जाता है, वे अर्जित किए जाते हैं। अगर कोई हमें नहीं देता है, तो यह हमें कोई छोटा नहीं बनाता है। बस हमें खेलने के लिए एक मैदान दें और हम भी ऊंची छलांग लगा सकते हैं।'

chat bot
आपका साथी