Exclusive: अक्षरा हसन को ऐसी फिल्में करनी हैं कि दस साल बाद अफ़सोस ना हो

अक्षरा की फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' वैसे तो एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन उसमें एक संदेश भी है। मनीष हरिशंकर डायरेक्टेड ये फिल्म सात अप्रैल को रिलीज़ होगी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 04:53 PM (IST)
Exclusive: अक्षरा हसन को ऐसी फिल्में करनी हैं कि दस साल बाद अफ़सोस ना हो
Exclusive: अक्षरा हसन को ऐसी फिल्में करनी हैं कि दस साल बाद अफ़सोस ना हो

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अक्षरा हसन ने कहा कि उन्हें अपने करियर में जल्दबाज़ी में कोई भी फिल्म करने की जरुरत नहीं है क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि आज दस साल बाद उन्हें अपनी कोई फिल्म देखकर पछतावा हो।

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अक्षरा जल्द ही फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में नज़र आने वाली हैं। फिल्म में उनके ओपोजिट विवान शाह और गुरमीत चौधरी हैं। उनकी पिछली फिल्म को आये करीब दो साल हो गए। अक्षरा से जब इस गैप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वो जल्दबाजी में नहीं हैं। वो इस तरह कि फिल्में नहीं करना चाहतीं कि 10 साल बाद उन्हें सोचना पड़े कि उस समय यह मैंने किस प्रकार की फिल्म कर ली थी। इसके अलावा अक्षरा से जब यह पूछा गया कि अपनी फिल्मों का चुनाव करते वक़्त क्या वो अपनी माँ सारिका, पिता कमल हसन और बहन श्रुति हसन का सुझाव लेती हैं , उन्होंने कहा कि "कभी कभी जब उलझन होती थी। तब मैं माँ, पिता या बहन से बात कर लेती थी।

नया गाना : और आशा भोसले ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में कहा- प्रेम में तोहरे 

अक्षरा की फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' वैसे तो एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन उसमें एक संदेश भी है। मनीष हरिशंकर डायरेक्टेड ये फिल्म सात अप्रैल को रिलीज़ होगी।

chat bot
आपका साथी