अक्षय कुमार एक साल में इतनी छुट्टियां लेते हैं, जानकर यकीन नहीं होगा

अक्षय कुमार ने महेश भट्ट की फिल्म आज में सात सेकेंड के एक रोल से अपना डेब्यू किया था l इसमें उनका चेहरा भी नहीं था l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 11:05 AM (IST)
अक्षय कुमार एक साल में इतनी छुट्टियां लेते हैं, जानकर यकीन नहीं होगा
अक्षय कुमार एक साल में इतनी छुट्टियां लेते हैं, जानकर यकीन नहीं होगा

मुंबई lबॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार एक साल में चार या उससे अधिक फिल्में करते हैं l फिर भी और फिल्मों को करने की भूख है l लेकिन इतना काम करने के बाद भी वो कितनी छुट्टियां लेते हैं, ये आपको पता नहीं होगा l

दैनिक जागरण के 75 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में आयोजित जागरण फोरम में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि इंडस्ट्री में बहुत से स्टार साल में एक ही फिल्म कर पाते हैं लेकिन आप चार कैसे कर लेते हैं? इस पर अक्षय ने पूरा हिसाब किताब समझाते हुए कहा कि ये एक सरल सी गणित है l साल में 365 दिन होते हैं l एक फिल्म को करने में करीब 50 दिन लगते हैं l साल भर में चार भी फिल्में करे तो 200 दिन होते हैं फिर भी आपके पास 165 दिन बचे हैं l

अक्षय ने कहा कि वो बहुत छुट्टियां लेते हैं l रविवार को काम नहीं करते l शनिवार को आधा दिन काम करते हैं l हर तीन महीने के बाद सात दिन की छुट्टी लेते हैं और हर साल में एक महीना अलग से काम से दूर रहते हैं l अक्षय कुमार के मुताबिक करियर के शुरू में वो सिर्फ फिल्मों में पैसे कमाने के लिए आये थे लेकिन अब पैसा है तो ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनकी कहानियां लोगों को न पता हो और जिससे आम आदमी को फ़ायदा हो l वो चाहते हैं कि हमारी फिल्में ऐसी हो जिसे देखने के बाद लोग कहें कि दुनिया में अगर कहीं भी संकट हो तो इंडिया ही दुनिया को बचाएगा l

अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी शुरू में 14 फिल्में फ्लॉप थी लेकिन फिर भी उनके पास दो-तीन फिल्में थीं l कारण ये थे कि वो समय के पाबन्द थे l अक्षय ने बताया कि एक्शन फिल्मों का दौर उनके करियर का सबसे अच्छा समय था l फिल्म खिलाड़ी 420 में तो उन्होंने एक प्लेन के ऊपर खड़े हो कर स्टंट किया था l ये आइडिया उन्हें टॉम एंड जेरी कार्टून से आया था l अक्षय कुमार को उस दौर में कई फिल्मों में निर्माताओं से पैसा नहीं मिला था l एक बार जब एक निर्माता से उन्हें 8000 रूपये लेने थे तो वो उसके घर गए और उसका टेपरिकार्डर उठा लाये l बाद में उसे बेचा तो 6000 रूपये ही मिले l

अक्षय कुमार ने महेश भट्ट की फिल्म आज में सात सेकेंड के एक रोल से अपना डेब्यू किया था l इसमें उनका चेहरा भी नहीं था l इस फिल्म के हीरो कुमार गौरव थे, जिनका फिल्म ने अक्षय नाम था l अक्षय कुमार ने इसी के बाद अपना नाम राजीव भाटिया से अक्षय कुमार रख लिया l समारोह में इसी फिल्म की एक क्लिप भी दिखाई गईl

यह भी पढ़ें: करण जौहर का असली नाम क्या है जानते हैं, पढ़कर कहेंगे...नाम तो सुना है

chat bot
आपका साथी