'लंदन ' की इस फिल्म के लिए अजय देवगन को जाना होगा अमरीका !

साल 2010 में आई अश्वनी धीर की इस कॉमेडी फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के सीक्वल में इस बार अजय और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में नहीं होंगे।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 04:35 PM (IST)
'लंदन ' की इस फिल्म के लिए अजय देवगन को जाना होगा अमरीका !

मुंबई। अजय देवगन इन दिनों इमरजेंसी के बैकड्रॉप में बन रही फिल्म ' बादशाहो ' की शूटिंग में बिजी है लेकिन उनके लिए जल्द ही एक बड़ी ही अजीब सिचुएशन होने वाली है। वो लन्दन नाम से जुडी एक फिल्म में काम करने के लिए अमरीका जा कर शूट करेंगे।

दरअसल बात हो रही है फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे ' के सीक्वल की। इस भाग का नाम इस बार ' अतिथि इन लन्दन ' रखा गया है और फिल्म में पहले पार्ट के हीरो अजय देवगन ने सीक्वल में छोटा सा रोल निभाने की हामी भर दी है। ख़बर है कि इस फिल्म के लिए अजय क्लाइमेक्स शूट का हिस्सा होंगे और उनका ये छोटा सा रोल न्यूयार्क में फिल्माया जायेगा। अजय सिर्फ तीन दिन के लिए शूटिंग करेंगे जो कि फरवरी में किसी समय हो सकती हैं। हालांकि अभी डेट तय नहीं की गई है। अतिथि इन लन्दन की कहानी इस बार लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक कपल की है जिनकी जिन्दगी में बिना बुलाये एक पंजाबी बुजुर्ग हसबेंड-वाइफ की एंट्री होती है।

अलविदा अम्मा : धर्मेन्द्र की इस फिल्म में हीरोइन थी जयललिता

साल 2010 में आई अश्वनी धीर की इस कॉमेडी फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के सीक्वल में इस बार अजय और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में नहीं होंगे बल्कि उनकी जगह कार्तिक आर्यन और कृति खरबंदा ने ली है। फिल्म में परेश रावल भी गेस्ट अपीयरेंस में होंगे और उनके साथ सुप्रिया पाठक भी काम करेंगी।

chat bot
आपका साथी