ऐश्वर्या ने कहा, एक्शन फिल्म नहीं है 'जज्बा'

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' में स्टंट्स करती नजर आएंगी लेकिन उनका कहना है कि ये एक्शन फिल्म नहीं है। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में ऐश्वर्या ने कहा, 'एक्शन, इस फिल्म का सिर्फ एक हिस्सा है। ये एक्शन फिल्म नहीं है।' इस फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील

By Monika SharmaEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 10:39 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 11:01 AM (IST)
ऐश्वर्या ने कहा, एक्शन फिल्म नहीं है 'जज्बा'

मुंबई। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' में स्टंट्स करती नजर आएंगी लेकिन उनका कहना है कि ये एक्शन फिल्म नहीं है।

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का भी हो चुका है यौन शोषण

फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में ऐश्वर्या ने कहा, 'एक्शन, इस फिल्म का सिर्फ एक हिस्सा है। ये एक्शन फिल्म नहीं है।'

इस फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील और मां का रोल कर रही हैं, जिससे रेप और हत्या के एक आरोपी के लिए जबरन केस लड़वाया जाता है।

जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि उन्होंने किस तरह खुद को इस रोल के लिए तैयार किया, तो उन्होंने कहा, 'तैयारियों के लिए वक्त नहीं था। मेरे लिए स्थिति ऐसी ही थी कि सेट पर जाओ और शूट करो। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाई।'

संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी 'जज्बा' को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। इस शुक्रवार को रिलीज हो रही इस फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदारों में हैं।

सरेआम ये किसे किस कर रही हैं श्रीदेवी की बेटी!

chat bot
आपका साथी