जब लोग आप की बुराइयां करने लगे तो समझो तरक्की हो रही है- आदित्य नारायण

आदित्य नारायण को खतरों के खिलाड़ी से काफ़ी उम्मीदें हैंl इस मौके पर आदित्य नारायण ने यह भी कहा कि दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग होते हैंl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 08:14 PM (IST)
जब लोग आप की बुराइयां करने लगे तो समझो तरक्की हो रही है- आदित्य नारायण
जब लोग आप की बुराइयां करने लगे तो समझो तरक्की हो रही है- आदित्य नारायण

मुंबईl गायक उदित नारायण के सिंगर बेटे आदित्य नारायण ने जागरण डॉट कॉम के साथ हुई विशेष बातचीत में कहा कि जब लोग आप की बुराइयां करने लगे तो समझो तरक्की हो रही हैl इतना ही नहीं आदित्य नारायण ने यह भी कहा कि वह मानते है कि सूर्य, चंद्र और सच्चाई छुपाये नहीं छुप सकती l

आदित्य, खतरों के खिलाड़ी 9 शो के कंटेस्टेंट हैं l वो आज लॉन्च पर आये थे और इस दौरान बातचीत में कहा ‘जब लोग आप की बुराइयां करेl तब समझो कि आप तरक्की कर रहे होl मैं तो यह मानता हूं कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि लोग मेरे बारे में बात करते हैं और मैं लोगों से यह कहना चाहता हूं कि सूर्य, चंद्र और सच्चाई कभी छुपाई नहीं जा सकतीl मुझे यह भी लगता है कि आप भले ही चड्डी और चप्पल में घूमे लेकिन काम करते रहेl जिसके चलते मुझे रेड कारपेट लुक में कोई इंटरेस्ट नहीं रहा और जो लोग आजकल ऐसा करते हैंl मुझे लगता है उन्होंने यह सब पहली बार किया होता हैl जबकि मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं हैl’

आदित्य नारायण को खतरों के खिलाड़ी से काफ़ी उम्मीदें हैंl इस मौके पर आदित्य नारायण ने यह भी कहा कि दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग होते हैंl कुछ लोग बहुत शातिर होते हैं लेकिन दुनिया के सामने नहीं आते और ऐसे बनते हैं कि वह बहुत ही सभ्य हैं क्योंकि उन्हें एक इमेज मेंटेन करनी होती हैl जबकि उनके साथ ऐसा नहीं हैl उनमें खामियां हैं और उनमें अच्छाइयां और बुराइयां भी हैl जिसके चलते वह ज्यादा से ज्यादा मीडिया में भी नहीं आतेl

इस मौके पर आदित्य नारायण ने यह भी कहा कि खतरों के खिलाड़ी में मजा आया लेकिन उन्हें लगता है कि उनके स्पर्धक उतने प्रतिस्पर्धक नहीं थे, जितने होने चाहिए थेl

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हुआ, देखिए 10 खूबसूरत तस्वीरें

chat bot
आपका साथी