मोदी जी, हमारी रक्षा करो: शहनाज ट्रेजरीवाला

टीवी होस्ट और अभिनेत्री शहनाज ट्रेजरीवाला ने दिल्ली रेप केस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और बिजनेसमैन अनिल अंबानी को एक ओपन लेटर लिखकर इस मामले में अपनी व्यथा और गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेत्री ने इन हस्तियों से महिलाओं

By rohitEdited By: Publish:Fri, 12 Dec 2014 09:52 AM (IST) Updated:Fri, 12 Dec 2014 10:00 AM (IST)
मोदी जी, हमारी रक्षा करो: शहनाज ट्रेजरीवाला

नई दिल्ली। टीवी होस्ट और अभिनेत्री शहनाज ट्रेजरीवाला ने दिल्ली रेप केस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और बिजनेसमैन अनिल अंबानी को एक ओपन लेटर लिखकर इस मामले में अपनी व्यथा और गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेत्री ने इन हस्तियों से महिलाओं की रक्षा के लिए आगे आने की अपील भी की है।
शहनाज ने अपने पत्र में मोदी को लिखा, 'नमो, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या जापान में दिए आपके भाषणों का क्या मतलब, जब कोई महिला दिन के उजाले में देश की राजधानी में आजादी से नहीं घूम सकती। क्या यह शर्म का विषय नहीं है? यह हमारा सबसे पहला मुद्दा है। बाकी समस्याओं से पहले इसे सुलझाइए।'
शहनाज ने इस पत्र में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटनाओं का भी जिक्र किया है। बतौर शहनाज, 13 साल की उम्र में उनके साथ इस तरह की पहली घटना हुई थी, जब मां के साथ सब्जी मंडी में घूमते हुए एक आदमी जबरदस्ती उन्हें छूकर निकल गया। उनकी मां उस आदमी पर चिल्लाती रह गई और वो वहां से छूमंतर हो गया।
15 साल की उम्र में शहनाज ने बस और कॉलेज से सेंट जेवियर्स कॉलेज जाना शुरू किया। इस दौरान तो उनको जबरदस्ती छूने की पता नहीं कितनी घटनाएं हुईं। शहनाज लिखती हैं कि कई बार मैंने छेड़खानी करने वालों को थप्पड़ मार दिया, लेकिन बहुत बार उन्होंने पलटकर मुझे थप्पड़ मारा। कई बार लोगों ने मुझे बचा लिया, लेकिन ज्यादातर मौकों पर मेरा साथ किसी ने नहीं दिया।
शहनाज के मुताबिक, छेड़खानी की घटनाएं उनकी बहन और मां के साथ भी हुई। उन्होंने बताया, 'मेरी बहन के कॉलेज का पहला दिन था। वो बस से घर वापस आ रही थी कि भरी बस में एक आदमी ने उसकी टीशर्ट के अंदर हाथ डाल दिया और वो कुछ नहीं कर पाई।'
इस अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी हस्तियों से अपील की है कि वे महिलाओं की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे आएं और बलात्कारियों को मौत की सजा दी जाए।

पढ़ें: श्वेता बसु ने ओपन लेटर लिखकर मीडिया को लताड़ा

पढ़ें: अक्षय कुमार बोले, रेपिस्ट को नपुंसक बना दो

chat bot
आपका साथी