Abhishek Bachchan 29 दिन बाद हुए कोविड-19 नेगेटिव, जानें- बच्चन परिवार में किसने कितने दिन लड़ी कोरोना से जंग?

Amitabh Bachchan Family Fight With Coronavirus अभिषेक बच्चन ने भी कोरोना वायरस से जंग जीत ली है और वो 29 दिन बाद कोरोना नेगेटिव आए हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:24 AM (IST)
Abhishek Bachchan 29 दिन बाद  हुए कोविड-19 नेगेटिव, जानें- बच्चन परिवार में किसने कितने दिन लड़ी कोरोना से जंग?
Abhishek Bachchan 29 दिन बाद हुए कोविड-19 नेगेटिव, जानें- बच्चन परिवार में किसने कितने दिन लड़ी कोरोना से जंग?

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कुछ दिनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। पिछले महीने बच्चन परिवार के चार सदस्य अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज चला और अब सभी ने इस बीमारी से जंग जीत ली है। सबसे आखिरी में अभिषेक बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया है, जिन्हें शनिवार को इससे पूरी तरह छुटकारा मिला है। ऐसे में जानते हैं बच्चन परिवार के किस सदस्य ने कितनी लंबी जंग लड़ी है...

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन का 11 जुलाई को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। अभिषेक के साथ ही अमिताभ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद दोनों को 11 जुलाई रात को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उन्हें 8 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी मिली है, यानी वो करीब 29 दिन अस्पताल में रहे।

A promise is a promise!

This afternoon I tested Covid-19 NEGATIVE!!! I told you guys I’d beat this. 💪🏽 thank you all for your prayers for me and my family. My eternal gratitude to the doctors and nursing staff at Nanavati hospital for all that they have done. 🙏🏽 THANK YOU!— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 8, 2020

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन भी अभिषेक के साथ ही पॉजिटिव पाए गए थे और दोनों को साथ ही में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अमिताभ भी 11 जुलाई को एडमिट हुए, लेकिन उन्हें 2 अगस्त को टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यानी उन्हें 23 दिन अस्पताल में रहना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें इस वायरस से छुटकारा मिला।

🙏🏽 my father, thankfully, has tested negative on his latest Covid-19 test and has been discharged from the hospital. He will now be at home and rest. Thank you all for all your prayers and wishes for him. 🙏🏽— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 2, 2020

ऐश्वर्या राय बच्चन

अभिषेक बच्चन ने 12 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन के पॉजिटिव होने की जानकारी दे थी। हालांकि, कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया था जबकि घर पर ही क्वारंटाइन करवाया गया था। हालांकि, करीब 5 दिन बाद उन्हें भी 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 27 जुलाई को टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दी गई।

Thank you all for your continued prayers and good wishes. Indebted forever. 🙏🏽

Aishwarya and Aaradhya have thankfully tested negative and have been discharged from the hospital. They will now be at home. My father and I remain in hospital under the care of the medical staff.— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 27, 2020

आराध्या बच्चन

आराध्य बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की टाइमलाइन एक जैसी ही है। आराध्या भी 12 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं और फिर उन्हें 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 27 जुलाई को छुट्टी दे दी गई।  

chat bot
आपका साथी