जानें, इरफान खान को कैसी लगती है ऐश्‍वर्या की बेटी आराध्‍या

ऐश्‍वर्या राय की फिल्‍म 'जज्‍बा' में इरफान खान उनके अपोजिट नजर आएंगे। उनका कहना है कि ऐश्‍वर्या की बेटी आराध्‍या एक बहुत ही प्‍यारी बच्‍ची है। उन्‍होंने बताया, ‘वो कभी सेट पर नहीं आई, लेकिन अक्सर वैनिटी वैन या कार में रहती थी। मैं कई बार आराध्या से मिला हूं,

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 11:42 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 12:47 PM (IST)
जानें, इरफान खान को कैसी लगती है ऐश्‍वर्या की बेटी आराध्‍या

नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जज्बा' में इरफान खान उनके अपोजिट नजर आएंगे। उनका कहना है कि ऐश्वर्या की बेटी आराध्या एक बहुत ही प्यारी बच्ची है। उन्होंने बताया, ‘वो कभी सेट पर नहीं आई, लेकिन अक्सर वैनिटी वैन या कार में रहती थी। मैं कई बार आराध्या से मिला हूं, वो एक अद्भुत बच्ची है। वो बहुत प्यारी है।'

तो ये है अनुष्का की लाइफ का रियल लव, जिसे जान चौंक जाएंगे आप

इरफान ने अपने काम और एक मां के तौर पर अपनी भूमिका के बीच अच्छे से तालमेल बिठाने के लिए ऐश्वर्या की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वो दो काम कर रही हैं, मैं उनका कायल हो गया हूं। ऐसा देखना अद्भुत है। एक मां को अपने किरदार में शूटिंग करते हुए देखना और फिर अपनी संतान का ख्याल करते देखना यह बहुत शानदार अनुभव है।'

बीमार बच्चों के सपोर्ट में सामने आए एक बेटे के पिता इमरान

आपको बता दें कि 2011 में आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। अब पांच साल के अंतराल के बाद संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'जज्बा' से वापसी कर रही हैं। इसमें इरफान के साथ उनका रोमांटिक एंगल भी है। इरफान ने उनके बारे में कहा कि वो एक प्रतिभावान अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। नौ अक्टूबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म करने की एक वजह ऐश्वर्या भी थीं।

chat bot
आपका साथी