बीमार निर्देशक की मदद के लिए आगे आए आमिर और रोहित

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और निर्देशक रोहित शेट्टी, फिल्ममेकर कल्पना लाजमी की मदद के लिए आगे आए हैं। आमिर और रोहित किडनी के ट्यूमर से जूझ रही कल्पना की आर्थिक मदद करेंगे। कल्पना लाजमी को 'रुदाली' और 'दामन' जैसी ऑफ-बीट और महिला प्रधान फिल्मों के लिए जाना जाता है। बायीं

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 10:16 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 10:33 AM (IST)
बीमार निर्देशक की मदद के लिए आगे आए आमिर और रोहित

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और निर्देशक रोहित शेट्टी, फिल्ममेकर कल्पना लाजमी की मदद के लिए आगे आए हैं। आमिर और रोहित किडनी के ट्यूमर से जूझ रही कल्पना की आर्थिक मदद करेंगे।

OMG! ट्रांस वुमेन बॉबी डार्लिंग करने जा रही हैं शादी

कल्पना लाजमी को 'रुदाली' और 'दामन' जैसी ऑफ-बीट और महिला प्रधान फिल्मों के लिए जाना जाता है। बायीं किडनी में ट्यूमर होने के बाद से वो आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बताया कि कल्पना की हालत जानने के बाद उन्होंने आमिर खान और रोहित शेट्टी से बात की।

अशोक पंडित ने बताया, 'मैं इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन से जुड़ा हूं और जब भी जरूरत पड़ती है तो हम आर्थिक मदद के लिए एक्टर्स और डायरेक्टर्स से संपर्क करते हैं। कल्पना की सेहत के बारे में जानने के बाद मैंने आमिर खान और रोहित शेट्टी से बात की। किरण (फिल्ममेकर और आमिर की पत्नी) उनसे मिलीं और उन्हें 6 लाख रुपये दिए।'

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कल्पना लाजमी का इलाज चल रहा है। उन्हें हफ्ते में तीन बार लायलिसिस कराना पड़ता है।

इरफान-कंगना पहली बार इस दिलचस्प फिल्म में कर सकते हैं साथ काम

chat bot
आपका साथी