'ए फ्लांइग जट्ट' की धीमी रफ्तार, 7 दिन में भी नहीं जुटा पाई 50 करोड़

'ए फ्लाइंग जट्ट' की स्‍पीड बॉक्‍स ऑफिस पर बेहद धीमी हो गई है। रिलीज के सातवें दिन बुधवार तक फिल्‍म ने सिर्फ 35.60 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 02 Sep 2016 09:16 AM (IST) Updated:Fri, 02 Sep 2016 09:31 AM (IST)
'ए फ्लांइग जट्ट' की धीमी रफ्तार, 7 दिन में भी नहीं जुटा पाई 50 करोड़

नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ की पिछले हफ्ते रिलीज 'ए फ्लाइंग जट्ट' बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। हालांकि ऐसी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इतना खराब रिस्पॉन्स मिलेगा। फिल्म रिलीज के 7 दिनों के भीतर भी 50 करोड़ रुपये नहीं जुटा पाई है।

'ए फ्लाइंग जट्ट' को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'फालतू' और 'एबीसीडी' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि 'ए फ्लांइग जट्ट' भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, लेकिन ऐसा हो ना सके।

फिल्म रिव्यू: साधारण फैंटेसी 'ए फ्लाइंग जट्ट' (2 स्टार)

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 'ए फ्लाइंग जट्ट' की स्पीड बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी हो गई है। रिलीज के सातवें दिन बुधवार तक फिल्म ने सिर्फ 35.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

#AFlyingJatt Thu 7.10 cr, Fri 6 cr, Sat 7.35 cr, Sun 9 cr, Mon 2.50 cr, Tue 2 cr, Wed 1.65 cr. Total: ₹ 35.60 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2016

'ए फ्लाइंग जट' का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये है। ऐसे में फिल्म पहले सात दिनों में सिर्फ लागत ही वसूल कर पाई है। हालांकि टेलीविजन राइट्स और म्यूजिक राइट्स को मिला लें तो फिल्म प्रॉफिट में होगी। लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।

chat bot
आपका साथी