नीरज बोले, नेशनल अवार्ड मिलने से ‘मसान’ जैसी फिल्मों का बढ़ेगा स्कोप

नीरज घेवन की फिल्‍म 'मसान' को कई इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में सराहना मिली। अब 63वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में भी इसे सराहा गया है। 'मसान' के लिए नीरज को 63वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार में 'बेस्‍ट डेब्‍यू फिल्‍म डायरेक्‍टर' का सम्‍मान मिलने जा रहा है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Mon, 28 Mar 2016 02:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Mar 2016 02:55 PM (IST)
नीरज बोले, नेशनल अवार्ड मिलने से ‘मसान’ जैसी फिल्मों का बढ़ेगा स्कोप

मुंबई। नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिली। अब 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भी इसे सराहा गया है। 'मसान' के लिए नीरज को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टर' का सम्मान मिलने जा रहा है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स : ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट

राष्ट्रीय अवार्ड मिलने से खुश नीरज ने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जो इस फिल्म के साथ खड़े रहे हैं। ‘मसान’ को मिलने वाली वाहवाहियों का सिलसिला पिछले साल प्रतिष्ठित कान फिल्म’ फेस्टिवल से शुरू हुआ था। उसके बाद सबसे पहले छठे जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को कई अवार्ड मिले। फिर लोकप्रिय पुरस्कार समारोहों में भी इस फिल्म ने झंडे गाड़े। अब इसे नेशनल अवार्ड के लायक समझा गया है। मैं खुश और संतुष्ट हूं।'

VIDEOS: दोस्त की शादी में ब्वॉयफ्रेंड के साथ जमकर नाचीं दीपिका

नीरज ने इसे सिर्फ अपनी जीत नहीं बताया। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म से जुड़ी पूरी टीम की जीत है। मुझे फख्र की अनुभूति हो रही है, मगर मैं खुद को जमीनी बनाए रखना चाहता हूं। इन वाहवाहियों से ‘मसान’ जैसी फिल्मों का स्कोप काफी बढ़ता है।'

chat bot
आपका साथी